कोटा-बूंदी दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक: दो नए संचालक नियुक्त, 14 नई समितियों को मान्यता
कोटा। Saras Drinking Water: कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की बोर्ड बैठक शुक्रवार को सरस सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन चैनसिंह राठौड़ ने की। प्रबंध निदेशक दिलखुश मीणा ने बताया कि बैठक में आरसीडीएफ के प्रतिनिधि एवं संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में संघ की भौतिक एवं आर्थिक प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही दुग्ध क्रय-विक्रय दरों की पुष्टि, संचालक मंडल में रिक्त पदों पर सहवरण, नई सहकारी समितियों के गठन सहित कुल 12 बिंदुओं पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि शीघ्र ही कोटा की जनता को शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। यह पानी अत्याधुनिक शुद्धिकरण संयंत्रों से तैयार कर “सरस जल” ब्रांड नाम से बाजार में उतारा जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से दो नए संचालक सदस्यों की घोषणा की गई, जिन्हें करतल ध्वनि के बीच सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। नवनियुक्त सदस्यों का फूल-मालाओं एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। बूंदी पंचायत समिति से रोशन लाल जाट एवं सुल्तानपुर पंचायत समिति से रासबिहारी सैन को संचालक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही संचालकों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई।
राठौड़ ने यह भी बताया कि कोटा एवं बूंदी जिले में 14 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को मान्यता प्रदान कर नई समितियों का गठन किया गया है, जिससे दुग्ध संकलन और किसानों की सहभागिता को और मजबूती मिलेगी।
बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रतिनिधि अनिता पंवार, आरसीडीएफ प्रतिनिधि सुधांशु गुर्जर सहित गौरी शंकर, धनराज सैनी, जोधराज मीणा, बनवारी लाल नागर, माया किराड़, हरनाथ मीणा, रामेश्वर, फोरंता बाई एवं शैतान गुर्जर उपस्थित रहे।

