विधायक शर्मा व रेडक्रॉस चैयरमेन बिरला ने किया हाई–टेक एमआरआई का लोकार्पण
कोटा। 1.5 T MRI machine: ईथॉस हॉस्पिटल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित अत्याधुनिक एमआरआई मशीन (1.5 T) तथा दो डेडिकेटेड मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी स्टेट चैयरमेन राजेश कृष्ण बिरला एवं कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा द्वारा किया गया।
चैयरमेन राजेश कृष्ण बिरला एवं विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि शहर की जनता को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं शहर में प्राप्त होगी तो शहर के बाहर के व्यक्ति भी कोटा में ईलाज करवाएंगे। गुणवत्तापूर्ण ईलाज में ईथॉस ने अपनी नई पहचान बनाई है।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश गोयल ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल में स्थापित दोनों मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह कीटाणु रहित सतह, संक्रमण-न्यून वातावरण तथा नियंत्रित तापमान, नमी एवं एयर प्रेशर के साथ अंतरराष्ट्रीय मापदंडों को पूरा करते हैं।
इसके चलते न्यूरो, लैपरोस्कोपिक सर्जरी, ऑर्थो, कार्डियक सहित जटिल सर्जरी सुरक्षित ढंग से संचालित की जा सकेंगी। विशेषज्ञों के अनुसार इस तकनीक से पोस्ट-ऑपरेटिव इंफेक्शन में उल्लेखनीय कमी आएगी तथा मरीजों की रिकवरी अपेक्षाकृत तेज होगी।
रूपेश माथुर ने कहा कि नई प्रणाली ऊर्जा-क्षमताशील होने के साथ डॉक्टरों की कार्यक्षमता और सर्जरी की सटीकता में वृद्धि करेगी। इस स्थापना से ईथॉस हॉस्पिटल को “आधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में सुदृढ़ पहचान मिलेगी।
दाधीच ने बताया कि नई एमआरआई मशीन पूर्णतः सुरक्षित, दर्दरहित तथा हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग, शरीर के आंतरिक अंगों की अत्यंत स्पष्ट एवं गहरी तस्वीरें, ब्रेन, स्पाइन, जोड़ों एवं सॉफ्ट टिश्यू परीक्षण में उत्कृष्ट परिणाम, रेडिएशन-रहित तकनीक, मरीजों के लिए अधिक सुरक्षित तथा तेज रिपोर्ट एवं अधिक संवेदनशील निदान क्षमता रखती है।
इस अवसर पर निदेशक प्रदीप दाधीच ने गोल्डन ऐज क्लब के विशेष लाभों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें बाह्य रोगी सेवाओं पर 50 प्रतिशत तक की छूट, औषधालय एवं प्रयोगशाला शुल्क में रियायतें, भर्ती एवं शल्य चिकित्सा पैकेज पर विशेष छूट तथा एम्बुलेंस एवं परिचारक लाउंज जैसी निःशुल्क सेवायें शामिल हैं। सीईओ हर्ष दाधीच ने बताया कि ईथॉस प्रशासन बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी परियोजना का कार्य भी प्रारंभ करेंगा।
इस अवसर पर निदेशक प्रदीप दाधीच, जितेन्द्र गोयल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश गोयल, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशीष पेमावत, सीईओ संचालन हर्ष दाधीच तथा स्ट्रेटिजिक पार्टनर रूपेश माथुर सहित गणमान्य उपस्थित रहे।

