ईथॉस हास्पिटल की गोल्डन ऐज क्लब योजना का लाभ उठाएं: कोटा व्यापार महासंघ

0
112

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ एवं ईथॉस हॉस्पिटल कोटा के तत्वावधान में स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें कोटा व्यापार महासंघ की 150 से अधिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों ने भाग लिया।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस स्वास्थ्य चर्चा में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा हृदय रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। करीब 3 घंटे चली इस कार्यशाला में वर्तमान में हृदय रोग की बढ़ रही घटनाओं और उसके कारण हो रही मौतों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ईश्वर चन्द्र मालव, सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट भूपेन्द्र बठला, सीनियर सीटीवीएस सर्जन डॉ. प्रमोद नागर एवं डॉ. राजेश अग्रवाल (cardiac Anaesthestist) ने हृदय रोग की रोकथाम और नवीनतम उपचार पद्धतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

सभी विशेषज्ञों ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, धूम्रपान और तनावपूर्ण जीवनशैली को हृदय रोग के प्रमुख कारण बताते हुए इन चीजों से बचने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, समय पर स्वास्थ्य जांच और तनाव प्रबंधन को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा।

सभी डॉक्टर्स ने कोरोना और कोरोना के दौरान दी गई दवाइयां के कारण हृदय रोग होने की संभावना को पूरी तरह से नकार दिया। बैठक में डॉक्टर्स द्वारा हृदय रोग व अन्य बीमारियों के संबंध में व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों के प्रश्नों के संतोषप्रद जवाब दिए गए।

इस अवसर पर इथॉस हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने गोल्डन ऐज क्लब के बारे में बताया कि गोल्डन ऐज क्लब कार्ड का कोई भी 60 वर्ष से अधिक आयु वाला व्यक्ति सदस्य बन सकता है। कार्डधारकों को ओपीडी सेवाओं पर 50 प्रतिशत, लैब और रेडियोलॉजी पर 20 प्रतिशत, दवाइयों एवं आईपीडी सेवाओं पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इसके साथ ही एम्बुलेंस, अटेंडेंट लाउंज और डे-केयर बेड जैसी सुविधाएँ निःशुल्क रहेंगी। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वरिष्ठजन रोगियों के परिजनों के लिए ठहराव की निःशुल्क व्यवस्था भी की जाएगी।

स्वास्थ्य चर्चा को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोटा में संपूर्ण स्वास्थ्य इलाज संसाधनों को विकसित करने की बात कही, जिससे हाड़ोती में ही सभी बीमारियों का संपूर्ण इलाज कोटा में हो सके और हमें जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली या मुंबई नहीं जाना पड़े। इसके लिए नर्सिंग स्टाफ को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाए।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर बेहतरीन डॉक्टरों की एक श्रंखला है जो किसी भी तरह की इलाज को करने में सक्षम है। सभी हॉस्पिटलों को व्यावसायिक दृष्टिकोण से हटकर स्वास्थ्य जन सेवा में अपनी भागीदारी निभाना चाहिए। ऐसा होगा तो कोटा भी मेडिकल हब और मेडिकल टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा सकता है।

जैन व माहेश्वरी ने बताया कि ईथॉस हॉस्पिटल अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और अनुभवी विशेषज्ञों के साथ कोटा में कार्डियक सेवाओं का नया आयाम प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि महासंघ के सभी सदस्यों को उपचार पर 10% विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

उन्होंने वर्तमान में इथॉस हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को राज्य की अन्य महानगरो के स्तर पर विकसित किए जाने की तारीफ करते हुए कहा कि सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी साथ में प्रदान की जाए, जिससे सभी बीमारियों का इलाज के प्रति आमजन में विश्वास पैदा हो सके।

ईथॉस हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप दाधिच एवं हर्ष दाधिच ने व्यापार महासंघ की सभी संस्थाओं को 10% रियायत दिए जाने की घोषणा की और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम कोटा में इथॉस हॉस्पिटल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, जिसमें सभी तरह की बीमारियों का इलाज हो सके। कोटा राज्य में महानगर के रूप में अपना स्थान रखता है, मेडिकल सेवाएं उच्च स्तरीय हो तो हाड़ोती को मेडिकल टूरिज्म और मेडिकल हब बनाया जा सकता है।