इस्कॉन की श्रीजगन्नाथ भगवान रथयात्रा आज, रथ खींचने उमड़ेगा कोटा शहर

0
10

कोटा। कोटा की धरती पर भगवान जगन्नाथ आज अपने भक्तो को दर्शन देने निकलेंगे। 15 दिन तक अनावरण लीला के उपरान्त भगवान जगन्नाथ शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण की ओर निकलेंगे।

इस्कॉन कोटा के सह-प्रबंधक मायापुरवासी प्रभुजी ने बताया कि श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ रथयात्रा का आयोजन 27 जून को दोपहर 3 बजे से गुमानपुरा स्थित शीतला माता मंदिर से किया जाएगा। रथयात्रा के दौरान पूरे रास्ते में हरिनाम संकीर्तन, पुष्प वर्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रसाद वितरण और भक्तों के जय जगन्नाथ के जयकारों से शोभायात्रा मार्ग गुंजाएमान रहेंगा।

शीतलामाता मंदिर से गीता भवन में समापन तक आयोजित रथ यात्रा में केंद्र बिंदु श्री भगवान जगन्नाथ का विशेष रूप से सजाया गया रथ होगा। जिसकी लंबाई 12 फीट है और उसे 30 फीट तक बढ़ाया जा सकता है। इस रथ को वृंदावन से लाए गए सुगंधित फूलों, एलईडी लाइटों, और शोभायात्रा की पारंपरिक कलाकृतियों से सजाया जाएगा।

रथ पर जुड़ी होंगी 50 से 70 फीट लंबी दो विशाल रस्सियाँ, जिन्हें श्रद्धालु भक्तगण खींचते हुए प्रभु को नगर भ्रमण कराएंगे। इस पुण्य अवसर पर रथ पर प्रभु श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी का विग्रह विराजमान रहेगा। पूरे आयोजन में “जय जगन्नाथ” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहेंगे।

मायापुरवासी प्रभु ने बताया कि रथयात्रा का मार्ग शीतला माता मंदिर न्यू कॉलोनी, गुमानपुरा, इन्द्रिरा की मूर्ति, फ्लाईओवर के नीचे, अनुप्रत भवन रोड , सब्जी मंडी रोड, स्वर्ण रजत मार्केट, गीता भवन तक रहेगा। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए जल, फलाहार व विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। गीता भवन पहुंचकर रथयात्रा एक सभा में परिवर्तित हो जाएगी। सभा में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जहां इस्कॉन कोटा की बालिकाएं मनोहरी कृथक नृत्य करेंगी एवं नाटिका का आयोजन कर गीत गोविंद की महिमा का वर्णन किया जाएगा।