अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संन्यासी भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी के होंगे प्रवचन
कोटा। किशोरपुरा स्थित इस्कॉन केंद्र गोविंद धाम द्वारा बुधवार को वार्षिक महोत्सव ‘अभ्युत्थानम’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महावीर नगर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के रामशांताय सभागार भवन में संध्या 6 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में इस्कॉन के जोनल सुपरवाइजर एवं त्रिदंडी संन्यासी भक्ति आश्रय स्वामी महाराज का विशेष प्रवचन होगा।
कार्यक्रम संयोजक गजेंद्रपति प्रभु ने बताया कि महाराज जी परिव्रजक संन्यासी हैं, जो प्रत्येक वर्ष प्रचार कार्य के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर एवं भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हैं। वे हजारों लोगों के प्रेरणास्रोत हैं और आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार में समर्पित हैं।
मायापुरवासी प्रभु ने बताया कि महोत्सव में युवाओं को नशे एवं गलत आदतों से दूर रहने की प्रेरणा देने के लिए इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा एक विशेष नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। इसके अतिरिक्त भारतीय सांस्कृतिक नृत्य एवं रॉक कीर्तन की प्रस्तुति भी होगी।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ आयोजित होने वाली पैनल वार्ता है, जिसका शीर्षक “मानवता की नितांत आवश्यकता – आध्यात्मिकता” रखा गया है। पैनल चर्चा में महाराज के साथ प्रख्यात कार्डियक सर्जन एवं विमेन हेल्थ केयर अवॉर्ड विजेता डॉ. लक्ष्मी सांखयान तथा नारकोटिक्स विभाग से नरेश बुंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
मायापुरवासी प्रभु ने कहा कि इस्कॉन द्वारा आयोजित यह महोत्सव आध्यात्मिकता और सामाजिक जागरूकता का अनूठा संगम है। नशामुक्ति, युवा मार्गदर्शन और आध्यात्मिक उन्नति जैसे समसामयिक विषयों पर केंद्रित यह आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए प्रासंगिक है। कार्यक्रम में शहर के धर्मप्रेमी नागरिकों एवं युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपेक्षा है।

