इनर व्हील क्लब ने शिवपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को बनाया ‘हैप्पी स्कूल’

0
7

कोटा। सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ इनर व्हील क्लब द्वारा शिवपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को ‘हैप्पी स्कूल’ के रूप में विकसित किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया।

इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि 2.30 बजे क्लब पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को खेलकूद सामग्री वितरित की जाएगी तथा शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए 65 जोड़ी जूते एवं मोजे बच्चों को प्रदान किए ।

प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय परिसर में रंग-रोगन कराया गया, छोटे बच्चों के लिए खिलौने एवं कुर्सियों की व्यवस्था की गई, स्टाफ के लिए चेयर उपलब्ध कराई गई तथा बालक एवं बालिकाओं के लिए शौचालयों का नवीनीकरण किया गया। इन कार्यों से विद्यालय का वातावरण अधिक स्वच्छ, सुरक्षित एवं आनंददायक बना है।

अध्यक्ष चारू जैन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सुविधाजनक एवं प्रेरणादायक वातावरण बच्चों के आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता को बढ़ाता है। इनर व्हील क्लब भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में सचिव नीरजा कोहली, उपाध्यक्ष डॉ. नीता जैन एवं प्रीति गौत्तम सहित क्लब की सदस्याएं उपस्थित रहीं ।