इनर व्हील क्लब का अभिनंदन व पदस्थापना, सेवा और संकल्प की ली शपथ

0
25

कोटा। इनर व्हील क्लब कोटा का “आभार-अभिनंदन समारोह 2024–25” तथा “पदस्थापना समारोह 2025–26” रोटरी बिनानी सभागार में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रज्ञा मेहता प्रांतपाल, रोटरी क्लब तथा विशिष्ट अतिथि पूनम गोयल रहीं।

इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया, जिसमें चारू जैन को क्लब की नई अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नीरजा कोहली ने सचिव, अर्चना अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राजरानी श्रृंगी आईएसओ तथा तनुजा खन्ना क्लब कोऑर्डिनेटर के रूप में जिम्मेदारी संभाली।

सचिव नीरजा कोहली ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा प्रस्तुत की और क्लब की सेवा यात्रा को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया। क्लब द्वारा की गई प्रमुख सेवाओं में आर्थिक रूप से कमजोर बालिका को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन प्रदान की गई। शैक्षणिक पुस्तकें एक स्थानीय विद्यालय में वितरित की गईं।

दो विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मेडिकल कॉलेज स्थित “इनर व्हील वाटिका” के रखरखाव हेतु आर्थिक अनुदान राशि व क्लब ने संकल्प लिया कि सेवा कार्यों की यह सतत परंपरा आगे भी पूरी निष्ठा से जारी रहेगी।

नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष चारू जैन, उपाध्यक्ष नीता जैन, पूर्व अध्यक्ष मंजू बंसल, सचिव नीरजा कोहली, कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, आईएसओ राजरानी श्रृंगी, सीसी तनुजा खन्ना के साथ-साथ डा. अंजली अग्रवाल, अनीता गोयल, अर्चना गोयल, दीपिका गोयल, सुनीता अग्रवाल, प्रीति गौत्तम सहित क्लब की अनेक सदस्याएँ मौजूद रहीं।