कोटा/जयपुर। ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड मैनेजमेंट (OKIMR) द्वारा आयोजित राइजिंग एचआर समिट का भव्य आयोजन जयपुर के पलासिया में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मानव संसाधन (एचआर) क्षेत्र के नवाचार, डिज़ाइन थिंकिंग, जनरेटिव एआई, और नीतिगत सुधारों पर व्यापक चर्चा हुई।
समारोह का उद्घाटन राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री के. के. विश्नोई ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “एचआर क्षेत्र को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करना आवश्यक है, ताकि राजस्थान की आर्थिक प्रगति को मजबूती दी जा सके।” कार्यक्रम में सीमा कोठारी, आईएएस रवि शंकर श्रीवास्तव, के. के. विश्नोई, माननीय उद्योग मंत्री, सी. पी. कोठारी, एन. के. जैन और वी. के. जेटली ने मंच मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में करेजियस कम्युनिटी फाउंडेशन के चेयरमैन वी. के. जेटली, ओम इंफ्रा लिमिटेड के चेयरमैन सी. पी. कोठारी, और ईएआर के अध्यक्ष एन. के. जैन ने एचआर क्षेत्र में नवाचार और नीतिगत सुधारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य वक्ता वी के जेटली ने मानव संसाधन में एआई की चुनौतियों और समाधानों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एआई युग में एचआर विभाग को नई तकनीकों से जुड़ना होगा। जेटली ने कर्मचारी प्रशिक्षण, एआई टूल्स का प्रभावी उपयोग और डेटा सुरक्षा पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में एचआर को एआई और मानवीय कौशल का संतुलन बनाना होगा। उन्होने उद्यमशीलता और नवाचार की संभावनाओं का विस्तार,ज्ञान और अवसरों के बीच सेतु निर्माण,राजस्थान के वर्कफोर्स को भविष्य के कार्यक्षेत्र के लिए तैयार करना,राजस्थान की नेतृत्व क्षमता को आकार देना,कार्यक्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए एचआर नीतियों पर चर्चा की।
सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें एचआर जगत के विशेषज्ञों, उद्योग जगत के दिग्गजों और नीति-निर्माताओं ने भाग लिया। एचआर उत्कृष्टता में डिज़ाइन थिंकिंग और जनरेटिव एआई इस वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिज़ाइन थिंकिंग एचआर प्रोसेस को कैसे अधिक प्रभावी बना सकते हैं।
नीति-निर्माताओं और एचआर लीडर्स के बीच संवाद
“राजस्थान की विकास गाथा को मानव संसाधन विशेषज्ञता से जोड़ने” के विषय पर एक विशेष चर्चा आयोजित की गई, जिसमें सरकार और एचआर विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श हुआ। राजस्थान सरकार के सचिव रवि श्रीवास्तव (आईएएस) ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया और राज्य में एचआर नीतियों एवं सुधारों पर अपने विचार साझा किए।
नेटवर्किंग और समापन समारोह
कार्यक्रम के समापन से पहले सभी प्रतिभागियों को नेटवर्किंग और हाई-टी के माध्यम से एक-दूसरे के साथ विचार साझा करने का अवसर मिला। समापन भाषण ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड मैनेजमेंट के निदेशक द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में संगीत और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अनौपचारिक रूप से चर्चा की और भविष्य में एचआर क्षेत्र में होने वाले संभावित सुधारों पर अपने विचार साझा किए।

