इंसानियत शर्मसार : मृत जानवर खाकर भूख मिटाने का वीडियो वायरल

0
518

जयपुर। राजस्थान में कोरोना महामारी के बीच जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक युवक द्वारा मरा हुआ जानवर खाकर अपनी भूख मिटाने की वीभत्स तस्वीर सामने आई है। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन होकर युवक को मांस खाकर भूख मिटाते देखते रहे। लेकिन किसी ने उसकी मदद करना मुनासिब नहीं समझा। इस बीच हाइवे से कार में गुजर रहे एक युवक ने यह नजारा देखा तो वहीं रुक गया।

उसने खानाबदोश युवक को आवाज लगाकर हाइवे से हटाया। उसे अपनी कार में रखा फूड पैकेट, पानी की बोतल व रुपए देकर मदद की। इस बीच इस युवक के हाइवे से हटते ही आवारा कुत्ते मरे हुए जानवर को खाने लगे। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस दर्दनाक दृश्य का कार चालक युवक ने वीडियो भी बनाया। जिसमें कहा कि जिंदगी में सब कुछ देखा। लेकिन एक आदमी को ऐसे भूख मिटाते हुए कभी नहीं देखा। मददगार युवक ने वीडियो में अपील भी कि इंसानियत को समझें।