इंडिगो की फ्लाइट शुरू, अब जयपुर से दिल्ली के लिए राेज छह फ्लाइट

    0
    1550

    जयपुर। इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार काे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की नई फ्लाइट का संचालन शुरू किया। अब जयपुर से दिल्ली के लिए राेजाना 6 फ्लाइट ताे मिलेंगी ही, एयरलाइंस कंपनियाें में आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते किराए में भी राहत मिल सकती है। अभी जयपुर से दिल्ली के लिए एडवांस बुकिंग करने पर यात्रियों को करीब 1800 से 2500 रु. में टिकट मिल रहा है।

    अभी तक इंडिगो की 3 और एयर इंडिया की 2 फ्लाइटें दिल्ली जाती थीं। अब जेट की फ्लाइट संख्या 6ई-2042 दिल्ली से सुबह 5:45 बजे रवाना हुई, जो 6:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। जयपुर से फ्लाइट संख्या 6ई-2043 सुबह 7:20 बजे जयपुर से रवाना हुई और 8:35 बजे दिल्ली पहुंची।

    स्पाइसजेट बेड़े में 100 विमान शामिल, चौथी भारतीय एयरलाइन बनी
    वहीं विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने रविवार को बेड़े में एक बोइंग 737 विमान शामिल करने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी के बेड़े में 100 विमान हो गए हैं। ऐसा करने वाली स्पाइसजेट चौथी भारतीय कंपनी है।

    इससे पहले एयर इंडिया, जेट एयरवेज और इंडिगो के बेड़े में 100 से अधिक विमान रहे हैं। आठ घरेलू विमानन कंपनियों एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तार, एयर एशिया और एलायंस के पास संयुक्त तौर पर 595 विमान हैं।