ट्रेवल मार्ट में जापान, मलेशिया सहित कई देशों के टूर ऑपरेटर्स हुए शामिल: माहेश्वरी
कोटा। पुणे में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल इंडियन ट्रेवल मार्ट के दौरान होटल फेडरेशन ने रोड शो के माध्यम से हाडोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार कर कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में आने का आमंत्रण दिया।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि होटल फेडरेशन के कोषाध्यक्ष एवं कोर कमेटी के सदस्य अंकुर गुप्ता व पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे के नेतृत्व में पुणे जाकर एक टीम द्वारा तीन दिन तक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर एवं पर्यटन से जुड़े लोगों के समक्ष हाड़ोती के पर्यटन स्थलों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। प्रचार प्रचार सामग्री के माध्यम से देसी विदेशी टूर ऑपरेटरों एवं पर्यटन से जुड़े लोगों के समक्ष हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन किया गया।

कोर कमेटी के सदस्य एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि हमारी टीम द्वारा ट्रैवल मार्ट में लगी सभी राज्यों के पांडालों के साथ-साथ मलेशिया, भूटान, नेपाल, जापान, थाईलैंड, सिंगापुर, वियतनाम, इंडोनेशिया एवं बाली सहित कई देशों के पांडालों पर जाकर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही हाडोती के पर्यटन स्थल एवं ट्रैवल मार्ट के आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
अंकुर गुप्ता ने बताया कि वहां आने वाले सभी टूर ऑपरेटरों के साथ एक निजी होटल में रोड शो का भी आयोजन किया गया, जहां पर पुणे शहर के करीब 100 से अधिक टूर ऑपरेटरों ने भाग लिया। सभी टूर ऑपरेटर्स ने हाडोती के पयर्टन स्थलो कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने के बाद कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का निमंत्रण स्वीकार किया।
टूर ऑपरेटर्स ने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को बेहतरीन बताते हुए कहा कि आने वाले समय में हाड़ोती राजस्थान की नई डेस्टिनेशन के रूप में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पर अपना स्थान बनायेंगी।
पर्यटन विभाग के सचिव उप निदेशक विकास पांडे ने बताया कि हाड़ोती के पर्यटन स्थलों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भारी तादाद में ट्रेवल मार्ट में पहुंचे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय टूर ऑपरेटरों और पर्यटको द्वारा उत्सुकता और जिज्ञासा के साथ देखा गया।
हाड़ोती के कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ के पर्यटन स्थलों एवं रोड मैप के माध्यम से उनको पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन का प्रदर्शन था, जिसमें कई देशों द्वारा पर्यटन पंडाल लगाने के साथ-साथ देसी विदेशी टूर ऑपरेटरों ने भाग लिया।
निश्चित ही इंटरनेशनल इंडियन ट्रेवल मार्ट पुणे के माध्यम से हम कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का प्रचार प्रसार एवं हाडोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच पाए हैं। इस आयोजन में हाड़ोती की भागीदारी हाड़ोती के पर्यटन विकास एवं प्रचार प्रसार के लिए निश्चित ही सफल साबित होगी।

