EPL Season 3: अभियंताओं ने दिखाया खेल कौशल, सेमीफाइनल व फाइनल आज

0
9

कोटा। इंजीनियर्स प्रीमियर लीग ईपीएल- सीजन- 3 के दूसरे दिन शनिवार को जबरदस्त मुकाबले खेले गए। कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बीच ग्रुप ए से बून्दी पैंथर्स और कोटा एलीगेटर्स तथा ग्रुप बी से झालावाड़ फाइटर्स और कोटा नाइट वॉरियर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

वहीं दोनों ग्रुप की शेष तीन-तीन टीमें बारां बुल्स, रॉयल एलेवंस, झालावाड़ डोमिनेटर और सीएडी वॉरियर्स, बारां टाइटंस, कोटा स्ट्राइकर्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। टूर्नामेंट में कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अभियंताओं की 10 टीमें भाग ले रही हैं।

संयोजक नागेंद्र और महेंद्र ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को नयापुरा स्थित जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। जहाँ चारों शीर्ष टीमें अंतिम चरण में पहुँचने के लिए पूरी ताकत, जोश और खेल भावना के साथ मैदान में उतरेंगी।

प्रतियोगिताओं में जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, नगरीय विकास और वाटरशेड समेत विभिन्न विभागों के अभियंताओं ने भाग लिया। ग्राउंड में इंजीनियर डीपी चौधरी, नमोनारायण खोखर, पीसी मीणा, ब्रजराज सिंह राजावत, अतुल मीणा, हरिओम सैनी आकाश इत्यादि मौजूद रहे।