नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी अपने ब्रांड न्यू बजट सेंट्रिक स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग का यह अपकमिंग फोन Galaxy F16 के नाम से भारत में एंट्री कर सकता है। इस फोन को लेकर कई सारी जानकारी ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग के इस अफोर्डेबल फोन को Google Play सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट में स्पॉट किया जा सकता है। यहां हम आपको अपकमिंग Samsung Galaxy F16 स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy F16 स्मार्टफोन को गूगल प्लेट सपोर्ट डिवाइस की लिस्ट में देखा गया है। इस लिस्ट में सैमसंग का यह फोन मॉडल नंबर SM-E166P के नाम से देखने को मिला है। इस लिस्टिंग में सैमसंग का यह फोन Galaxy F16 5G नाम से लिस्ट है। इससे यह तो साफ हो ही जाता है कि कंपनी Galaxy F16 नाम से स्मार्टफोन रिलीज कर सकती है।
सैमसंग ने फिलहाल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के बजट स्मार्टफोन की माइक्रो साइट पहले ही लाइव हो चुकी है। इस माइक्रो साइट से इस बात का हिंट मिलता है कि सैमसंग भारत में जल्द ही अपनी गैलेक्सी एफ सीरीज का नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F16 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भले ही सामने न आई हो, लेकिन इसके बारे में कई इन्फॉर्मेशन सामने आ चुकी हैं। लॉन्च से पहले सैमसंग का यह फोन Geekbench की लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग Galaxy F16 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है।
इसके साथ ही प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग के इस फोन 8GB तक की रैम ऑफर की जाएगी। इस फोन में 128GB की स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग इस फोन का 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी ला सकती है। इसके साथ ही फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन Android 14 पर रन करेगा।

