आर्य समाज वैदिक शिक्षा के माध्यम से चरित्र निर्माण में अग्रणीय : बिरला

0
562

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने निवास पर बुधवार को आर्य सार्वदेशिक प्रतिनिधि सभा कोटा के पदाधिकारियों द्वारा 100 दिन के कोराना लाॅकडाउन काल में जन सेवा के कार्यों के एलबम का विमोचन किया। बिरला ने प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा की अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल ने बिरला का केसरिया साफा व दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया। बिरला ने कहा कि आर्य समाज हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है जो कि प्रेरणास्पद है।

आर्य समाज वैदिक शिक्षा तथा संस्कार के माध्यम से चरित्र निर्माण में लगातार काम कर रहा है।संक्रमण के समय भी गरीबों की सेवा करने के लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। शिष्टमंडल ने बताया कि आर्य समाज ने लाॅकडाउन के समय जरूरतमंदों को भोजन किट तथा मास्क उपलब्ध कराए तथा रहने के प्रबंध के साथ गंतव्य तक पहुंचाने में भी मदद की। इतना ही नहीं पशुओं के कल्याण के लिए भी दाने पानी की व्यवस्था की गई। सेवा कार्यों में लगे डाक्टर्स, नर्सिंग कर्मियों व सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ा कर उन्हें भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र आर्य,तिलक नगर के प्रधान ओम प्रकाश तापड़िया,रेलवे काॅलोनी के प्रधान हरिदत्त शर्मा,महावीर नगर के प्रधान आरसी आर्य,मंत्री राधा बल्लभ राठौड़ के अलावा गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी जीडी पटेल, समाज सेवी वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. वेदप्रकाश गुप्ता,किशन आर्य हरियाणा,विनोद कुशवाह ,लालचंद आर्य,रामुपरा के एडवोकेट चंद्रमोहन कुशवाहा आदि ने वैदिक मंत्रों के साथ बिरला का अभिनंदन कर श्रीफल भेंट किया।