आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहकारी समितियों का योगदान

0
9

संस्था प्रधानों की मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की जानकारी दी

कोटा। सीबीईआई लाडपुरा ब्लॉक के संस्था प्रधानों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा एवं अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की जानकारी दी गई। शिक्षा सहकारी के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल एवं मंत्री जमनालाल गुर्जर ने संबोधित किया।

प्रकाश जायसवाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। इस वर्ष का उद्देश्य सतत विकास, गरीबी उन्मूलन और समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहकारी समितियों के योगदान को उजागर करना है।

इस वर्ष का विषय ‘सहकारिताएँ एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती हैं’ है। भारत में भी इस वर्ष के लिए कई पहल की जा रही हैं, जिसमें सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारी समितियों को मजबूत करने के प्रयास शामिल हैं।

जमनालाल गुर्जर ने कहा कि सहकारी दिवस या अंतरराष्‍ट्रीय सहकारिता दिवस पहली बार 1923 में मनाया गया था और 1995 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई थी।

सहकारिता एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती है। जिसका उद्देश्य दुनिया भर के सहकारी नेताओं को अंतर्राष्ट्रीय सहकारी आंदोलन को मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करने हेतु प्रेरित करना है।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा, सीबीईओ लाडपुरा प्रतिभा त्रिपाठी, एसीबीईओ केके शर्मा सहित संस्था प्रधान मौजूद थे।