'आर्ट ऑफ गिविंग' से जुड़ महिलाओं ने ली सामाजिक विकास में योगदान की शपथ

0
600

कोटा। ज्ञान द्वार एजुकेशन सोसायटी की ओर से रविवार को आर्ट ऑफ गिविंग मुहिम का आगाज गौतम वाटिका, दादाबाड़ी में किया गया । विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी सैकड़ों महिलाओं ने आर्ट ऑफ गिविंग मुहिम से जुड़ सामाजिक विकास में योगदान देने की शपथ ली ।

पूर्व उप महापौर सुनीता व्यास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉलिथीन मुक्त भारत की मुहिम से जुड़ी सभी महिला संगठनों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा सभी महिला संगठनों ने पालीथीन मुक्त भारत की मुहिम मे सहयोग किया जिसके कारण कोटा मे करीबन 25 हजार कपड़े के थैलौ का वितरण किया जा सका ।

कार्यक्रम की संयोजक अनिता चौहान ने सभी से आर्ट ऑफ गिविंग मुहिम से जुड़ सेवा प्रकल्पों में सहयोग का आह्वान किया । इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए स्वयं सहायता समूह की दीक्षा, तुलसी एवं शिमला को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एंकर रेणु श्रीवास्तव ने किया । सुमन भंडारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।