आयकर विभाग ने कर ऑडिट रिपोर्ट की समय सीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ाई

0
231

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समयसीमा सात दिन बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी है।

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार रात को कहा गया, ‘‘आकलन वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने में करदाताओं और अन्य हितधारकों को आ रही परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समयसीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर सात अक्टूबर 2022 करने का निर्णय लिया है।’’

आयकर कानून के तहत जिन करदाताओं को अपने खाते चार्टर्ड अकाउंटेंट से ऑडिट करवाने होते हैं उन्हें आयकर विभाग में कर ऑडिट रिपोर्ट 30 सितंबर तक दाखिल करनी होती है।