आयकर रिटर्न एवं ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई जाए

0
29

स्पीकर बिरला से कोटा व्यापार महासंघ एवं टैक्स बार एसोसिएशन की मांग

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी और टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु गर्ग, सचिव प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके केम्प कार्यालय मे भेंटकर आयकर रिटर्न एवं ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद थे ।

जैन व माहेश्वरी ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ से संबद्ध अनेक व्यापारिक ओद्योगिक संस्थाए एवं व्यवसाई वर्ग को वर्तमान समय में वित्तीय वर्ष के लिए आयकर रिटर्न (ITR) एवं ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं।

क्योंकि आयकर पोर्टल पर लगातार कई तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिनके चलते समय पर फाइलिंग संभव नहीं रही है। साथ ही दस्तावेज़ों के संकलन एवं ऑडिट कार्य में काफी समय लग रहा है। अतः व्यापारियों पर बढ़ते वित्तीय एवं प्रशासनिक दबाव के कारण समय सीमा के भीतर व्यापारियों, उद्यमियों एवं करदाताओं को यह प्रक्रिया पूरी करना कठिन हो रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

उन्होंने कहा कि यदि आयकर रिटर्न एवं ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई जाती है तो अधिक संख्या में व्यापारी वर्ग सही, पारदर्शी और समयानुकूल रिटर्न दाखिल कर सकेगा, जिससे सरकार को भी राजस्व संग्रहण में सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि ITR एवं ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि को कम -से-कम 2 माह तक बढ़ाया जाए, ताकि व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिल सके ।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आश्वासन दिया कि आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने का लिए हम पूरा प्रयास करेंगे।