आम बजट का इंतजार खत्म, बस कुछ घंटों बाद सीधा प्रसारण होगा संसद से

0
5

नई दिल्ली। Union Budget 2026: देश के आम बजट का इंतजार खत्म होने वाला है। अब से कुछ घंटों बाद एक फरवरी, रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। यह लगातार 9वीं बार है जब निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं।

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के दौर में पेश होने वाले इस बजट से सुधारवादी कदमों के जरिये विकास को गति मिलने की काफी उम्मीदें हैं। बहरहाल, जान लेते हैं कि निर्मला सीतारमण का बजट भाषण कितने बजे से शुरू होगा और आप कहां से देख सकते हैं।

निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2026 को 1 फरवरी 2026 सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी। इसके अलावा, मीडिया के सामने फोटो सेशन भी होगा।

कहां से देखें बजट
आप वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुबह 11 बजे से लाइव देख सकेंगे। यह भाषण संसद टीवी या इसके यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित होगा। इसके अलावा, डीडी न्यूज और indiabudget.gov.in पर भी बजट भाषण प्रसारित किया जाएगा। वहीं, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। बजट भाषण के कुछ देर बाद आधिकारिक बजट वेबसाइट या पीआईबी पर इससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध होंगे। ऐप के जरिए आसानी से मोबाइल पर भी भाषण को देख सकते हैं। बता दें कि इस बार भी बजट पेपरलेस होगा।

रविवार को पहली बार बजट
बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार आम बजट रविवार को पेश करेंगी। वहीं, 9वीं बार होगा जब निर्मला सीतारमण बजट को सदन के पटल पर रखेंगी। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने एक बार अंतरिम बजट पेश किया है। यह बजट फरवरी 2024 में पेश किया गया था। दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले सरकार अंतरिम बजट पेश करती है।