आपके स्मार्टफोन्स में मौजूद है ये खतरनाक चायनीज ऐप, तुरंत करें डिलीट

0
650

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स में कई बार ऐसे ऐप डाउनलोड हो जाते हैं जो आसानी से हैकर्स का निशाना बन जाते हैं। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर में मौजूद एप्स की स्क्रीनिंग करते हुए खराब एप्स को हटाता रहता है लेकिन तब तक यह एप कई स्मार्टफोन्स तक पहुंच चुकी होती है। ऐसी ही एक ऐप की जानकारी सामने आई है जो इस साल की सबसे खतरनाक एप्स बताई जा रही है। इस ऐप की वजह से आपका स्मार्टफोन और उसका डेटा खतरे में पड़ गया है क्योंकि इस ऐप को 4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है।

सायबर सिक्योरिटी फर्म Upstream System ने दावा किया है कि 2020 का सबसे खतरनाक ऐप Snaptube है जिसे 4 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप को चीनी कंपनी Mobiuspace ने बनाया है और दावा है कि डाउनलोड होने के साथ ही यह ऐप यूजर की को प्रीमियम सर्विसेस के लिए साइन अप कर देता है और एड क्लिक एक्टिविटी भी कर सकता है। इसमें यह विज्ञापनों को खुद ही डाउनलोड कर उन पर क्लिक भी कर देता है।

यह ऐप असल में YouTube, Facebook से वीडियो और ऑडियो डाउनलोड करने के लिए यूज होता है और इसकी अपनी एक वेबसाइट भी है। वेबसाइट के अनुसार ऐप को दुनियाभर में 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इस ऐप के जरिए 7 करोड़ से ज्यादा फ्रॉड ट्रांजेक्शन हुए हैं। साल भी 3 करोड़ ट्रांजेक्शन सामने आ चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले भी ऐसी चायनीज एप्स आ चुके हैं जिनमें वायरस होने और डेटा चोरी के आरोप लगे हैं। हाल ही में चायनीज मोबाइल एप्स को हटाने वाली एक ऐप खूब वायरल हुई थी जिसके बाद इसे प्लेस्टोर से हटा दिया है।