कोटा। आदर्श अग्रवाल सेवा संस्था एवं प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था का 29वां अन्नकूट 8 नवम्बर को रीको सामुदायिक भवन इन्द्र विहार पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें गिरीराज धरण की मनोरम झांकी सजेगी। झांकी के पोस्टर का गुरुवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला और शिक्षाविद महेश गुप्ता के द्वारा विमोचन किया गया।
अध्यक्ष हुकम मंगल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में भगवान गिरिराज धरण एवं राधा कृष्ण भगवान की मनोरम झांकी की सजावट स्थानीय कलाकार द्वारा की जाएगी। इस आयोजन में भगवान का 16 श्रृंगार, राधा रानी का श्रृंगार, भगवान कृष्ण का श्रृंगार, गिर्राज पर्वत का श्रृंगार होगा।
भगवान को 56 प्रकार की तरकारी तथा 15 प्रकार के फलों से भोग लगेगा। बांके बिहारी की महाआरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं छात्र छात्राओं के द्वारा भी धार्मिक और राष्ट्रीय भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस मौके पर हुकुमचंद मंगल प्रदेश अध्यक्ष, राजेंद्र जैन मुख्य संयोजक, राजेंद्र जैन उपसंयोजक, कन्हैया लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गणेश जैन, राजेश जसोरिया, रमेश खंडेलवाल, रमेश गुप्ता अधिशासी अभियंता, प्रदीप गुप्ता, रमेश विजय, दिनेश माहेश्वरी उपस्थित रहे।

