कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल आतंकवादी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

0
27

कोटा। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है।

पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल ने आतंकवादी हमले के विरोध में कोटा में आयोजित किए गए कैंडल मार्च में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर कायराना हमला है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस अति गंभीर मामले पर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए।

उन्होंने यह भी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। कोटा में बुधवार शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की।

इसमें 28 बेगुनाह लोगों की मौत हो गई। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद से पूरे देश को गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर कायराना हमला है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर पीसीसी महासचिव शिवकान्त नन्दवाना, महापौर मंजू मेहरा, उपमहापौर सोनू कुरैशी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश शर्मा, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल सुवालका, ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु मेवाड़ा, एससी जिलाध्यक्ष दिनेश खटीक, पार्षद अनूप कुमार, उषा ठाकुर, चेतना माथुर, कौशल्या सैनी, परवेज अख्तर, बद्री पटेल, रचना शर्मा, विजय सिंह राजू एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपरिस्थत रहें।