कोटा। आचार्य प्रज्ञासागर मुनिराज ससंघ मंगलवार को श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र केशवरायपाटन से मंगल विहार करते हुए हुए श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बालिता कुन्हाड़ी पहुंचे। विहार के दौरान गुरुदेव के साथ गुरू आस्था परिवार से अध्यक्ष लोकेश जैन सीसवाली, अर्पित सर्राफ, विनय शाह, रोहित जैन, भूपेंद्र पिड़ावा आदि श्रद्धालु सम्मिलित रहे।
बालिता पहुंचकर आयोजित मंगल जिनदेशना में प्रज्ञासागर महाराज ने कहा कि ईश्वर की इच्छा सर्वोपरी है। मनुष्य का धर्म केवल कर्म के अनुरूप निष्पादन करना है, क्योंकि फल प्राप्ति कर्मानुसार ही होता है। उन्होंने बताया कि बालिता आगमन का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, किंतु ईश्वरीय इच्छा से यह संभव हुआ और उनके सान्निध्य में जिन प्रतिमा स्थापना का शुभ समारोह संपन्न होगा।
गुरू आस्था परिवार के चेयरमैन यतीश जैन खेड़ावाला ने बताया कि श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बालिता में नवीन जिन बिंब की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि लबान-कापरेन मार्ग से लगभग पाँच किलोमीटर दूर स्थित गोहटा से प्राप्त पाश्वनार्थ भगवान की 535 वर्ष पुरानी प्रतिमाओं का प्रतिष्ठा समारोह आचार्य प्रज्ञासागर मुनिराज ससंघ के पावन सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा।
महामंत्री नवीन जैन दौराया ने बताया कि विधानाचार्य पंडित उदय शास्त्री द्वारा विधिवत प्रतिष्ठा विधान संपन्न कराया जाएगा। बालिता मंदिर अध्यक्ष महावीर जैन ने बताया कि 10 दिसंबर को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बालिता में वार्षिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा। बुधवार प्रातः 10 बजे शांतिधारा एवं अभिषेक, वहीं रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन होगा।

