अहमदाबाद। Air India plane crash: अहमदाबाद विमान हादसे में गुरुवार को गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन (Former CM Vijay Rupani passed away) हो गया है। हादसे के वक्त वह एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद थे और अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे।
गुरुवार दोपहर को अहदाबाद से लंदन जा रहा विमान अचानक टैकऑफ के बाद क्रैश हो गया था और एक हॉस्टल पर गिर गया था। हादसे के वक्त विमान में 242 यात्री सवार थे। विजय रुपाणी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था।
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है कहा है कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है। उन्होंने कहा, विजय रुपाणी अपने परिवार को मिलने इसी फ्लाइट से जा रहे थे और वह भी हादसे का शिकार हो गए हैं। भागवान उनकी आत्मा को शांती दें। उन्होंने कहा, ये हादसा इतना बड़ा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी तुरंत गुजरात पहुंच रहे हैं।
इससे पहले पुलिस ने भी अपने बयान में कहा था कि इस विमान हादसे में 204 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि विजय रुपाणी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया था। लेकिन अब खुद स्टेट बीजेपी चीफ ने इस बात की पुष्टि कर दी है। विजय रुपाणी का जन्म 2 अगस्त 1956 को म्यांमार में हुआ था। 2017 में भाजपा के चुनाव जीतने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भी बने थे। उनके राजकोट वाले घर में हादसे के बाद लगातार प्रार्थनाओं का दौर जारी था,उम्मीद थी कि उन्हें बचा लिया जाएगा,लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस हादसे में अभी तक एक शख्स के बचने की खबर है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
बता दें, विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक बयान के अनुसार, ‘‘विमान ने अहमदाबाद से अपराह्न 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी। इसने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गई कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला।’’
दुर्घटनास्थल के वीडियो में झुलसे हुए शवों को बाहर निकाले जाते और घायलों को, जिनमें से कई झुलसे हुए थे, नजदीक स्थित शहर के सिविल अस्पताल में ले जाते देखा जा सकता है। यह 2020 के बाद से भारत की दूसरी सबसे बड़ी विमान दुर्घटना है, जब एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझीकोड में उतरते समय गीले रनवे से फिसल गया और उसके दो टुकड़े हो गये थे। विमान में सवार 190 लोगों में से दो पायलट सहित 21 लोगों की जान चली गई थी।
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आते देखा गया और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अहमदाबाद में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि इसकी वजह से कम से कम एक बहुमंजिला इमारत बुरी तरह प्रभावित हो गई।

