कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनाव में राठी पैनल की जीत
कोटा। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के गुरुवार को भामाशाह भवन में हुए चुनाव में अविनाश राठी लगातार छठी बार अध्यक्ष चुने गए। वहीं महेश खंडेलवाल महामंत्री पद पर लगातार तीसरी बार चुने गए। देखा जाये तो इस बार भी राठी का पैनल ही पूरे मुकाबले में भारी पड़ा है।
कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के 80 साल के इतिहास में लगातार छठी बार अध्यक्ष बनने वाले राठी पहले अध्यक्ष हैं। परिणामों की घोषणा होते ही मंडी के व्यापारियों ने राठी एवं कार्यकारिणी का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। राठी ने इसे व्यापारियों के विश्वास की जीत बताते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।
इस चुनाव में अविनाश राठी का मुकाबला पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा से था। कांटे के मुकाबले में राठी को 181 और शर्मा को 140 मत प्राप्त हुए। इसी तरह महामंत्री पद पर महेश खंडेलवाल का मुकाबला प्रकाश चंद जैन (पालीवाल) से था। खंडेलवाल को 196 मत मिले, जबकि पालीवाल को 126 मत ही मिल पाए।
इस चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पद पर नितिन खंडेलवाल, उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर कैलाशचंद गुप्ता (पोकरा), सहमंत्री शिवनारायण जगरेटिया, और सहमंत्री कार्यालय मनोज कटारिया चुने गए।
कार्यकारिणी में अंकुर जैन, विष्णुदत्त खंडेलवाल, जीतेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार खंडेलवाल, अंकुर खंडेलवाल, रूपचंद जैन, गिरिराज प्रसाद नागर, संदीप अटल, राजकुमार मित्तल एवं प्रतिक जैन (पालीवाल) चुने गए।

