कोटा। भारत के पर्यटन उत्सवों और मेलों पर आधारित डॉ. प्रभात कुमार सिंघल की पुस्तक “अलबेले उत्सव और मेले” के आवरण पृष्ठ का लोकार्पण बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा में विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय के लाइब्रेरियन डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही, विशिष्ठ अतिथि विजय मांहेश्वरी, संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार श्रीवास्तव थे। अध्यक्षता कथाकार एवं समीक्षक विजय जोशी ने की। इस अवसर पर पाठक संवाद एवं पर्यटन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

