अमेरिकी हमले की आंशका से घबराए ईरान के विदेश मंत्री ने जयशंकर को लगाया फोन

0
7

नई दिल्ली। ईरान पर अमेरिकी अटैक के हमले की आहट के बीच ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को फोन कर ईरान और आसपास के इलाकों की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। जयशंकर ने खुद इस फोन कॉल की पुष्टि की है। इससे एक दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी जयशंकर से बात की थी।

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अपने चरम पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली प्रधानमंत्री का विशेष विमान उड़ान भर चुका है और अमेरिकी सेना कतर से निकल रही है। इन बड़े घटनाक्रमों के बीच ईरान का भारत को फोन करना बेहद अहम माना जा रहा है। अराघची ने जयशंकर को क्षेत्र की बदलती सुरक्षा हालात से अवगत कराया। भारत हमेशा से इस क्षेत्र में शांति और कूटनीति का पक्षधर रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर को ईरान के विदेश मंत्री का फोन आना तेहरान का एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। भारत के ईरान और इजरायल दोनों से पुराने और मजबूत रिश्ते हैं। जयशंकर की सलाह युद्ध को टालने और शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसा लगता है कि तेहरान इस संकट में भारत से मध्यस्थता या कूटनीतिक समर्थन की उम्मीद कर रहा है।

फोन पर क्या बात हुई
विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ईरान के विदेश मंत्री सेयद अब्बास अराघची का फोन आया। हमने ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति पर बात की।’ बता दें कि ईरान में हालात अभी काफी खराब हो चुके हैं। भारत सरकार ने ईरान में मौजूद अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी की है, जिसमें कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।