अमेरिका ने पाकिस्तान को यात्रा के लिए सबसे खतरनाक देश बताया, जानिए क्यों

0
9

वॉशिंगटन। Dangerous Country Pakistan: अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। इसमें पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे अमेरिकी नागरिकों से यात्रा प्लान करने से पहले दो बार सोचने की सलाह दी गई है।

अमेरिका की खुशामद में लगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के लिए यह ट्रैवेल एडवाइजरी एक आईना है। अमेरिकी विदेश विभाग ने 26 जनवरी को अपनी ट्रैवेल एडवाइजरी में कई अपडेट किए, जिसमें पाकिस्तान में अपराध, नागरिक अशांति, आतंकवाद और अपहरण का खतरा बताया है। अमेरिकी विदेश विभाग अलग-अलग खतरों के हिसाब से देशों के लिए एडवाइजरी जारी करता है। इसे खतरों के आधार पर चार अलग-अलग लेवल पर बांटा गया है।

एडवाइजरी में पाकिस्तान को लेवल 3 में रखा गया है, जो उच्च खतरे वाली श्रेणी है। लेवल 3 कैटेगरी ऐसे देशों या क्षेत्रों के बारे में जाती है, जहां बिना किसी चेतावनी के आतंकवादी हमले हो सकते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि आम लक्ष्यों में परिवहन केंद्र, होटल, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य और सुरक्षा स्थल, हवाई अड्डे, ट्रेनें, स्कूल, अस्पताल, प्रार्थना स्थल और सरकारी इमारतें शामिल हैं।

पाकिस्तान के ही खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों को सबसे खतरनाक श्रेणी लेवल 4 में डाला गया है और यहां अमेरिकी नागरिकों से किसी भी कारण से यात्रा न करने को कहा गया है।

इसमें चेतावनी दी गई है कि प्रांत में सरकारी अधिकारियों और नागरिकों के खिलाफ हत्या और अपहरण के प्रयास आम हैं। यह चेतावनी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों पर भी लागू होती है। इस एडवाइजरी में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास यात्रा के लिए पहले लेवल 4 पर रखी गई एडवाइजरी को घटाकर लेवल 3 पर दिया गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को बताया है कि पाकिस्तान में स्थानीय कानून बिना परमिट प्रदर्शन पर रोग लगाते हैं और इसमें हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। इसने कहा है कि आप सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सरकार, सेना या अधिकारियों की आलोचना करने वाले कंटेंट पोस्ट करने पर भी हिरासत में लिए जा सकते हैं।