अभेडा बायोलॉजिकल पार्क, अभेडा तालाब में बर्ड रेस देख रोमांचित हुए छात्र एवं पक्षीप्रेमी

0
24

कोटा के पर्यटन विकास के लिए इस तरह के आयोजन एक अच्छी पहल: होटल फेडरेशन

कोटा। Bird Fair at Kota: वन विभाग वन्य जीव द्वारा पक्षी मेले के तीसरे दिन अभेडा बायोलॉजिकल पार्क व अभेडा तालाब में बर्ड रेस देख छात्र एवं पक्षी प्रेमी रोमांचित हुए। उप वन संरक्षक वन्य जीव अनुराग भटनागर ने बताया कि बर्ड रेस देखने के लिए करीब 200 से अधिक छात्रों, पक्षी प्रेमियों एवं विशेषज्ञ पहुंचे।

प्रोफेसर अनिल छंगाणी, एसपी मेहरा, मुजीब द्वारा ग्रासलैंड एवं वेटलैंड के बर्डस के साथ साथ विद्यार्थियों को ट्रेकिंग के दौरान प्लांट्स का बर्ड्स की उपयोगिता एवं महत्व बताया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को पक्षियों की पहचान एवं स्वभाव के सम्बंध में अनेक रोमांचक जानकारियां उपलब्ध करवाई। साथ ही पक्षी प्रेमियों, विशेषज्ञों एवम् विद्यार्थियों के मध्य टॉक शो का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों में जागरुकता लाने के लिए पर्यावरण के सम्बंध में अनेक प्रश्न पूछे गए।

सभी पक्षी विशेषज्ञों, पक्षी प्रेमियों द्वारा डाबी रोड स्थित जोराबाई तालाब पर इंटेक संस्था द्वारा आयोजित बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सांयकाल में पालकियां हवेली में समापन समारोह व कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया रहे।

इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस तरह के बर्ड फेस्टिवल के आयोजन से यहां पर पर्यटन का विकास होगा। पर्यटन क्षेत्र के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है। साथ ही अनेक तरह के पक्षियों के बारे में बच्चों को भी इन आयोजनों को माध्यम से पूरी जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभ्यारण्य मौजूद है। उनका भी समुचित विकास होना चाहिए।

वहां पर पर्यटकों की सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए मूलभूत सुविधाएं एवं कैफिट एरिया बनाया जाए। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में प्रोफेसर डॉ. ममता शर्मा द्वारा पर्यावरण सहित मानव जीवन में पेस्टीसाइड के नेगेटिव साइड इफैक्ट के बारे में जानकारियां प्रदान की।

डॉ. अनिल छंगाणी ने पर्यटन के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की महत्ती आवश्यकता के बारे में जानकारियां दी। तत्पश्चात उपस्थित पक्षी विशेषज्ञों एवम् पक्षी प्रेमियों के मध्य ओपन सेशन, टॉक शॉ आयोजित किया गया तथा कार्यक्रम के समापन के दौरान पक्षी मेले के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगियों में विनर विद्यार्थियों को वन्य अतिथियों द्वारा पारितोषक प्रदान किए।

कार्यक्रम में वन्य जीव प्रेमी मनीष आर्य, आरएस तोमर, एएच जैदी, डॉ. कृष्णेन्द्र नामा, हर्षित शर्मा, डॉ. सुरभि श्रीवास्तव, जुनैद, डॉ. वीणा चौरसिया, डॉ. सपना भार्गव, राजेन्द्र जैन, विनीत महोबिया, अंशु शर्मा, सोनू, ओमप्रकाश, रिंकेश, बृजेश विजयवर्गीय, नूपुर, भुवनेश सिंघल, राकेश सोनी के साथ विभाग की और से क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।