अभिभाषक परिषद के चुनाव: 41 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

0
10

कोटा। अभिभाषक परिषद के द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक परिषद के सभागार में कराये गये। जिसमें 1694 में से 1504 वकील मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान 88.8 % रहा। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर चार और महासचिव पद पर तीन प्रत्याशी सहित कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे।

मतगणना शनिवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी। इधर, कोर्ट परिसर में वकील चुनाव में व्यस्त रहे। चुनाव संचालन अधिकारी सलीम खान ने बताया कि परिषद के चुनाव के लिये मतदान केंद्र में 1694 में से 1504 वकीलों ने मतदान किया।

अध्यक्ष पद पर अतीश सक्सेना, गोपाल दत्त शर्मा, बृजराज सिंह चौहान एवं भारत सिंह अड्सेला, उपाध्यक्ष में इमरान खान, कैलाश बामनिया एवं चेतन कुमार पाराशर, महासचिव में अमित कुमार शर्मा, बनवारी लाल गौतम एवं शंभु सोनी, संयुक्त सचिव में उल्लास शर्मा एवं पंकज कुमार वर्मा, अर्थसचिव में ऋषिराज नागर, राजेंद्र राठौर एवं राहुल भारद्वाज, पुस्तकालय सचिव में धनराज सिंह हाड़ा, फुल सिंह भाटी, महाबाहु सिंह राणा, विशाल सोनी एवं हेमंत मालव, सांस्कृतिक सचिव में किरन कुमारी, प्रतिभा सोनी एवं शक्ति शर्मा तथा कार्यकारिणी में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में चुनाव मैदान में डटे रहे।

इन पदों पर कराए चुनाव
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, अर्थसचिव, पुस्तकालय सचिव एवं सांस्कृतिक सचिव सहित 7 तथा कार्यकारिणी में 10 सदस्य सहित कुल 17 पदों पर चुनाव कराये गये।