भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा की लक्ष्मी उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ
कोटा। भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा कोटा द्वारा महिलाओं के स्वावलंबन को समर्पित एक दिवसीय प्रदर्शनी “लक्ष्मी संगम” का गुरुवार को रोटरी बिनानी सभागार शॉपिंग सेंटर पर आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कुल बत्तीस विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाये गये सभी उत्पाद महिलाओं द्वारा घरों पर ही तैयार कर यहां प्रदर्शित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा द्वारा आयोजित “लक्ष्मी संगम” प्रदर्शनी ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नए युग का सूत्रपात किया।
यह प्रदर्शनी केवल उत्पादों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उन महिलाओं के सपनों, संघर्षों और आत्मनिर्भरता की एक प्रेरणादायक झलक है, जो अब तक समाज के हाशिए पर थीं ऐसी सभी महिलाओं को रोजगार का एक सशक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर शाखा द्वारा पुण्य कार्य किया गया है जो सराहनीय है
शाखा संस्थापकसारिका मित्तल ने बताया कि “लक्ष्मी उद्योग” एक ऐसा प्रयास है, जो महिलाओं को हुनर, स्वाभिमान और पहचान से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिए हुए है। यह पहल एक शाखा एक बस्ती प्रकल्प के अंतर्गत गोद ली गई केशवपुरा बस्ती में संचालित की जा रही है।
जहाँ महिलाओं को पारंपरिक उत्पाद जैसे पापड़, मंगोड़ी, अचार, मठरी, मसाले, नमकीन आदि के साथ-साथ आधुनिक उपयोगी वस्तुएँ जैसे वाइपर, डिटर्जेंट, चप्पल और बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पाद न केवल वस्तुएं हैं, बल्कि वे इन महिलाओं की मेहनत, आत्मबल और उम्मीद का प्रतीक हैं। यह पहल महिलाओं को केवल सहायक नहीं, बल्कि उत्पाद की संचालिका बनने का मंच प्रदान कर रही है“लक्ष्मी उद्योग” की सबसे अनोखी विशेषता इसकी आत्मनिर्भर श्रृंखला है।
आज जो महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं, वे कल अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी, जिससे यह प्रयास सतत और सशक्त रूप में आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आज समाज में महिला शक्ति को सशक्त करने की आवश्यकता है इस दिशा में शाखा द्वारा श्रेष्ठ प्रयास किया जा रहे हैं।
कार्यक्रम को भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल ने संबोधित करते हुए रानी लक्ष्मीबाई शाखा के इस प्रयास को सराहनीय कदम बताया एवं अन्य शाखाओ को भी ऐसे महिला स्वावलंबन के कार्यक्रमों का अनुसरण करने का आग्रह किया।
क्षेत्रीय संयोजक संस्कार किशन पाठक ने कहां की रानी लक्ष्मीबाई शाखा महिला स्वावलंबन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रही है एवं लगातार ऐसे परिवारों का जो समाज में अंतिम पायदान पर खड़े हैं ,ऐसे वंचित परिवारों को समाज की मुख्य धारा में लाकर उनके सामाजिक जीवन स्तर को आगे लाने का कार्य कर रही है।
एक शाखा एक बस्ती प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सोनल गोयल ने बताया कि प्रदर्शन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, विवेकानंद एवं रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सभी अतिथियों का शाखा पदाधिकारीओ द्वारा ऊपरना उड़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा लक्ष्मी उद्योग के सभी उत्पादों का विक्रय हेतु शुभारंभ किया गया। जिन महिलाओं ने लक्ष्मी उद्योग के माध्यम से सामग्री निर्माण किया उन सभी का अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं साड़ी भेंटकर स्वागत किया गया।

