नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जरिए अब स्टॉक मार्केट पर अवैध ज्ञान देना भारी पड़ सकता है। इस संबंध में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE ने निवशकों को अलर्ट मैसेज भी भेजा है। व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, एसएमएस, कॉल आदि के जरिए स्टॉक मार्केट की जानकारी देने पर सरकार ने सख्ती दिखाई है।
क्या है अलर्ट मैसेज: BSE ने कहा कि अनधिकृत / अपंजीकृत संस्थाओं द्वारा प्रसारित अवांछित स्टॉक टिप या सिफारिश के आधार पर निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। BSE ने ऐसे लोगों से सतर्क रहने और शिकायत करने की सलाह दी है।
आप मोबाइल नंबर- 7506840578 या ईमेल आईडी[email protected] पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी सत्यता/वास्तविकता का पता लगाने के बाद ही विचार किया जाएगा। शिकायत करते वक्त नाम समेत आईडी प्रूफ की डिटेल देनी होगी।
इनसाइडर ट्रेडिंग पर सख्त है सेबी: आपको बता दें कि इनसाइडर ट्रेडिंग को लेकर सेबी की सख्ती रही है। कोई निवेशक किसी कंपनी में इनसाइडर ट्रेडिंग करता है, तो जुर्माना लगाया जाएगा।

