पॉलीक्लीनिक के कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर और उपकरणों के लिए 3.58 करोड़ रुपए स्वीकृत
कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षेत्र को 3.58 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात मिली है। जिससे सांगोद स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर दिया गया है।
अब यहां बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय (पॉली क्लिनिक) का निर्माण किया जाएगा। इस चिकित्सालय में पशुओं की सोनोग्राफी, एक्स-रे और ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं चिकित्सा आधिकारी समेत अन्य पद भी सृजित कर दिए गए हैं। चिकित्सालय का नक्शा भी बनकर तैयार हो गया है।
ऊर्जा मंत्री के विशेषाधिकारी (निजी) ने बताया कि मंत्री श्री नागर किसानों एवं पशुपालकों के प्रति हमेशा से ही संवेदनशील रहे हैं। ऐसे में उनकी पीड़ा को समझते हुए मंत्री श्री नागर ने अथक प्रयासों से बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति के क्रम में सांगोद नगर के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवा लिया है।
उन्होंने बताया कि कोटा जिले में मोखापाड़ा (कोटा) में ही बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय स्थापित था। पशुपालकों के लिए अपने पशुओं को गंभीर बीमारी की स्थिति में कोटा ले जाना दुष्कर और महंगा कार्य था।
पशुपालकों की पीड़ा को देखते हुए ऊर्जा मंत्री नागर लगातार सांगोद नगर में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय (पॉलीक्नीनिक) के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं पशुपालन मंत्री से मिलते रहे और प्रयास कर बजट घोषणा के माध्यम से सांगोद नगर को बड़ी सौगात दी है।
11 पद होंगे स्वीकृत
ऊर्जा मंत्री नागर के विशेषाधिकारी (निजी) ने बताया कि सांगोद नगर में नवसृजित पॉलीक्लीनिक में घोषणा एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही पदों की स्वीकृति भी दे दी गई है। जिसमें वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के 2 पद, पशु चिकित्सा अधिकारी के 2 पद, पशुधन निरीक्षक के 2 पद, कनिष्ठ सहायक का 1 पद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का 1 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन का 1 पद, लेब टेक्नीशियन का 1 पद एवं सूचना सहायक का 1 पद सृजित किया गया है। साथ ही प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ भी पूर्व की भांति कार्य करता रहेगा।
पशुओं की सोनोग्राफी एवं एक्स-रे का लाभ भी मिलेगा
ऊर्जा मंत्री नागर के विशेषाधिकारी (निजी) ने बताया कि पशुओं की सोनोग्राफी एवं एक्स-रे के लिए पशुपालकों एवं किसानों को कोटा जाना पड़ता था। अब पॉलीक्लीनिक की स्वीकृति के साथ ही सारी सुविधाएं सांगोद में ही मिलने लगेगी। नवसृजित पॉलीक्लीनिक में ऑपरेशन थियेटर, ऑपरेशन टेबल, मूविंग स्टूल, एनीमल लार्ज एवं स्मॉल स्ट्रेचर सहित कईं सर्जिकल आईटमों का लाभ मिलेगा। साथ ही, सांगोद नगर में नवसृजित पॉलीक्लीनिक में फर्नीचर और सर्जिकल उपकरणों के लिए भी राशि की स्वीकृति जारी कर दी गई है।

