अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए चाहिए आधार नंबर, ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग

0
14

नई दिल्ली। New Rule Tatkaal Ticket: भारतीय रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुक कराने को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब तत्काल टिकट बुक करते हुए यूजर को अपने वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बिना तत्काल टिकट बुक नहीं कराया जा सकेगा।

इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट करते हुए दी है। अब यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करते हुए e-Aadhaar ऑथेंटिकेशन करना जरूरी होगा। चलिए इस बदलाव के बारे में डिटेल में समझते हैं।

क्या है e-Aadhaar ऑथेंटिकेशन?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में बताया कि जल्द ही Tatkal टिकट बुक करते समय e-Aadhaar ऑथेंटिकेशन ज़रूरी होगा। यह एक तरह का वेरिफिकेशन होगा, जो कि टिकट बुक करवा रहे शख्स के आधार कार्ड के जरिए किया जाएगा। इसे दलालों के द्वारा अवैध टिकट बुकिंग को रोकने के मकसद से लाया जा रहा है। बता दें कि अक्सर तत्काल टिकट बुक करवाते समय चंद मिनटों में IRCTC की वेबसाइट से तत्काल टिकटें बिक जाया करती थीं। ऐसा दलालों के द्वारा अवैध रूप से टिकटें बुक कराने की वजह से होता था। अब इस पर सरकार ने नकेल कसी है।

क्या है तरीका
इस नए तरीके का लागू हो जाने के बाद हर यात्री को डिजिटल रूप से अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। इसके लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। जिसके बाद यूजर को एक OTP मिलेगा और बिना इस OTP के तत्काल टिकट बुक नहीं हो सकेगी। इससे फर्जी बुकिंग और बॉट के जरिए टिकट खरीदने की घटनाएं रोकी जा सकेंगी। इस नए सिस्टम की खास बात यह रहेगी कि पहले 10 मिनट तक सिर्फ वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक होगा। इन 10 मिनटों के दौरान IRCTC एजेंट को बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी। सरकार के इस कदम से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।

आधार को IRCTC से ऐसे करें लिंक
इस बदलाव के बाद IRCTC से ऑनलाइट तत्काल टिकट बुक कराते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो अपने IRCTC अकाउंट को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर लें।

  1. IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं
  2. अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
  3. ‘My Account’ पर जाएं और ऊपर दाईं ओर क्लिक करें
  4. ‘Link Your Aadhaar’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें
  5. अपना आधार नंबर और नाम भरें जैसा आधार कार्ड में है.
  6. आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आएगा उसे वेरिफाई करें
  7. ‘Update’ बटन पर क्लिक करें , वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा
  8. इसके बाद स्क्रीन पर कन्फर्मेशन आएगी और आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा