अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते छुहारे का आयात ठप्प होने से भाव तेज

0
39

इंदौर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पर पहुंच गया है। भारत ने न केवल पाकिस्तान से सटी अपनी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है बल्कि पाकिस्तान के साथ प्रयत्क्ष या परोक्ष रूप से होने वाले सम्पूर्ण आयात-निर्यात पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया है।

इसके फलस्वरूप पाकिस्तान से और इसके रास्ते अफगानिस्तान से होने वाले छुहारे का आयात ठप्प पड़ गया है। अब अफगानिस्तान को समुद्री मार्ग से इसका निर्यात करना पड़ेगा जो खर्चीला होगा और उसमें समय भी ज्यादा लगेगा।

आयात में बाधा पड़ने से छुहारे के घरेलू बाजार भाव में तेजी का दौर आरंभ हो गया है। इंदौर में पिछले कुछ दिनों के अंदर इसकी कीमतों में लगभग दोगुनी बढ़ोत्तरी हो गई जिससे इसका कारोबार सुस्त पड़ गया है। ग्राहकी का अभाव होने से आयातक एवं स्टॉकिस्ट बेहद चिंतित है। फेरी वाले के साथ-साथ बड़े-बड़े खरीदारों ने भी लिवाली या तो बंद कर दी है या काफी घटा दी है।

चूंकि निकट भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच समान्य सम्बन्ध स्थापित होने की संभावना नहीं है और समुद्री मार्ग से अन्य निर्यातक देशों से माल पहुंचने में समय लगेगा इसलिए नए माल की डिलीवरी होने तक छुहारे के दाम में ज्यादा नरमी आना मुश्किल लग रहा है लेकिन यदि ऊंचे दाम पर ग्राहकी का अभाव रहा तो स्टॉकिस्टों को कीमत घटाने के लिए विवश होना पड़ सकता है।

दरअसल आयातकों एवं स्टॉकिस्टों के पास इस सूखे मेवे का अच्छा खासा स्टॉक मौजूद है लेकिन बाजार में कृत्रिम तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है।

ध्यान देने की बात है कि पाकिस्तान का मार्ग बंद होने से अफगानिस्तान से जरदालू मुनक्का एवं अंजीर आदि का आयात भी भारत में प्रभावित होने की आशंका है लेकिन इसकी कीमतों में अभी तक जोरदार तेजी नहीं आई है इसलिए इसका कारोबार सामान्य ढंग से हो रहा है।

पहले यह खबर आई थी कि अफगानिस्तान से करीब 40 ट्रकों में सूखे मेवों का स्टॉक भारत के लिए भेजा गया था मगर उसी समय बाघा-अटारी बॉर्डर बंद हो जाने से ये ट्रक पाकिस्तानी सीमा में फंस गए।

पाकिस्तान के अधिकारियों से भारत में प्रवेश करने हेतु गेट को खोलने का आग्रह किया गया था। अफगानिस्तान से भारत में भारी मात्रा में सूखे मेवों का आयात होता है। आयात महंगा होने पर अगले त्यौहारी सीजन में कुछ सूखे मेवों का दाम ऊंचा रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।