ऊर्जा मंत्री नागर ने किया दरा टनल के निर्माण का निरीक्षण, शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
कोटा/ दरा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को दरा टनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी और आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि टनल के निर्माण कार्य को अप्रैल अन्त तक पूरा करके एक तरफ का रास्ता शुरु कर दिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि टनल के काम में देरी से आमजन को परेशानी हो रही है। कोटा से झालावाड़ आने जाने वाले लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। टनल के शुरु होने से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक चलाना आसान हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दरा टनल का कार्य चलने के कारण दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे का ट्रैफिक अमझार पुलिया से गुजर रहा है। जो चेचट से ही डायवर्ट किया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्री नागर ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्थित यह टनल बहुत महत्वपूर्ण है। इस पर आवागमन शुरू होने पर राहत मिल सकेगी।

