नई दिल्ली। अप्रिलिया ने अपनी नई SR 125 स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले हाल में ही कंपनी ने अप्रिलिया SR 175 को लॉन्च किया है। बता दें कि नई अप्रिलिया SR 125 में कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं जो पहले सिर्फ फ्लैगशिप मॉडल में ही थे।
कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई अप्रिलिया SR 125 को 1.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
TFT डिस्प्ले
स्कूटर में सबसे बड़ा बदलाव है TFT डिस्प्ले का आना है जो अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। यही स्क्रीन आपको पहले RS 457 और Tuono 457 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स में मिलती थी। वहीं, स्कूटर अब चार शानदार कलर ऑप्शन काला-लाल, सफेद-लाल, लाल-काला और सिल्वर में उपलब्ध है। जबकि इसके दोनों पहिए 14-इंच के हैं जिनमें लगे हैं 120-सेक्शन वाले टायर्स स्कूटर को एक स्पोर्टी लुक देते हैं।
पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें वही पुराना 125cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जिसका परफॉर्मेंस अब थोड़ा बेहतर किया गया है। यह अब 10.6bhp की अधिकतम पावर और 10.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इंजन को अब OBD-2B नॉर्म्स के हिसाब से भी अपडेट किया गया है यानी पर्यावरण के लिहाज से भी यह स्कूटर अब ज्यादा बेहतर हो गया है।
इन स्कूटरों से होगा मुकाबला
बता दें कि इस नई Aprilia SR 125 का मुकाबला भारत में सीधे तौर पर TVS Ntorq 125 और Hero Xoom 125 जैसे स्टाइलिश और फीचर्स-पैक स्कूटर्स से होगा। जो लोग परफॉर्मेंस और लुक्स दोनों चाहते हैं उनके लिए यह एक दमदार विकल्प बनकर आया है।

