अन्नकूट महोत्सव और वैश्य महासंगम 16 नवंबर को, महेश गुप्ता बने मुख्य संयोजक

0
295

कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, जिला महासम्मेलन कोटा जिला द्वारा अन्नकूट महोत्सव एवं वैश्य महासंगम का आयोजन 16 नवंबर रविवार को किया जाएगा।

जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि इस संदर्भ में वैश्य समाज के सभी घटकों की आम सहमति से कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन के ज़िलाध्यक्ष दिनेश विजय ने समाजसेवी व वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता को मुख्य संयोजक मनोनीत किया।

जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता के अनुसार इस नियुक्ति से सारे घटकों में उत्साह है व अन्नकूट महोत्सव में नवाचारो को अमल में लाकर भव्य व आकर्षक बनाये जाने की योजना है। इस अवसर पर अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश विजय व वरिष्ठ समाजसेवी इस दौरान उपस्थित रहे।

जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल चुने वाले ने बताया कि आयोजित बैठक व स्वागत कार्यक्रम में अन्नकूट व वैश्य महासंगम को सफल बनाए जाने को लेकर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद महावीर विजयवर्गीय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश मेडतवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, उपाध्यक्ष सीताराम पोरवाल, निलेश जैन, नवीन मित्तल व कुलदीप माथुर सहित अन्य लोगों ने भी मुख्य संयोजक महेश गुप्ता को माला पहनाकर व भव्य स्वागत किया।