वैश्य अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम का भव्य आयोजन 16 नवम्बर रविवार को
कोटा। Annakoot Mahotsav: कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा वैश्य अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम का भव्य आयोजन 16 नवम्बर रविवार को सीएडी ग्राउंड में शाम 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
मुख्य संयोजक महेश गुप्ता ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता कोटा उत्तर विधायक व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी होंगी।
विशिष्ट अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला, उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन हरि कृष्ण बिरला, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, महापौर राजीव अग्रवाल, पूर्व महापौर रत्ना जैन, पूर्व विधायक पूनम गोयल, पूर्व महापौर महेश विजय, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, एलन के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, मल्टीमेटल के निदेशक राजेन्द्र अग्रवाल, गोयल प्रोटीन के निदेशक ताराचंद गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, दी एसएसआई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, समाजसेवी गोविंद नारायण अग्रवाल, शिव एडिबल के विष्णु साबू, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, भारत विकास परिषद के अरविंद गोयल, कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, सर्राफा बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र, देवकी नंदन तांबी, शुभम ग्रुप के दीपक राजवंशी एवं एवरग्रीन मोटर्स के राजेन्द्र अग्रवाल होंगे।
जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर के करीब 20 से 25 हजार लोगों की उपस्थिति रहेगी। इस भव्य आयोजन में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंकज मारवाडी, इंडियन आयडल फेम व उनकी टीम द्वारा मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।
वृद्धजन व प्रतिभाओं का होगा सम्मान
स्वागत समिति अध्यक्ष सुशील मोदी ने बताया कि ने बताया कि इस अवसर पर समाज की प्रतिभाएं जिसने समाज को गौरांवित किया है, उनका सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही भोजन वितरण समिति के संयोजक द्वारका प्रसाद खंडेलवाल एवं भोजन समिति के संयोजक राम विलास जैन ने बताया कि समारोह में 100 से अधिक वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा, जो 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके दम्पत्तियों का भी सम्मान होगा।
वैश्य रत्न व वैश्य गौरव सम्मान
सहसंयोजक प्रकाश चंद गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष वैश्य रत्न व वैश्य गौरव सम्मान भी प्रदान किया जाएगा, जिनका चयन हो चुका है। इसमें गोयल प्रोटीन के निदेशक ताराचन्द गोयल, कोटा हार्ट के निदेशक राकेश जिंदल एवं मल्टीमेटल के डायरेक्टर राजेंद्र अग्रवाल के नाम शामिल हैं।
महिलाओं व युवतियां संभालेंगी सत्कार का जिम्मा
महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पांजलि विजय ने बताया कि वैश्य लघुकुंभ में महिलाओं की भी अहम जिम्मेदारी रहेगी, प्रत्येक व्यक्ति का तिलक, अक्षत लगाकर स्वागत किया जाएगा, उन्हें हाथो में थाली सौंपी जाएगी। सभी महिलाएं व युवतियां ड्रेस कोड में होंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके।
ड्रेस कोड निर्धारित
पत्रकार वार्ता में महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने बताया कि समारोह में महिलाएं लाल साड़ी, युवतियां हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस और पुरुष कार्यकर्त्ता सफ़ेद कुर्ता- पजामा पहनेंगे।
नवीन संकल्प व संदशों से समाज को करेंगे लाभांवित
मंच व्यवस्था समिति अध्यक्ष भुवनेश गुप्ता ने बताया कि समाज को आगे बढाने और व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए कई संकल्प दिलाए जाएंगे, जिसमें इतना ले थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में, वोकल फोर लोकल, आत्म निर्भर भारत की शपथ दिलाई जाएगी। प्री वेडिंग शूट को निषेध करने की भी समाज बंधुओं से अपील की जाएगी।
टेंट व्यवस्था समिति के संयोजक जगदीश अग्रवाल चूनेवाला ने बताया कि अन्नकूट के माध्यम से समाज में व्याप्त आंशिक कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विवाह की बढती उम्र को कम करने की समझाइश की जाएगी।
प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं सहसमन्वयक हेमराज जिंदल ने बताया कि इस बार सभी घटक अपने-अपने आराध्य देव की झांकियों को प्रदर्शित करेंगे। ताकि युवाओं को धार्मिकता का संदेश दिया जा सके। महोत्सव में नेत्रदान, देहदान, अंगदान एवं रक्तदान का संदेश दिया जाएगा।
प्लास्टिक मुक्त होगा अन्नकूट
युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता एवं युवती अध्यक्ष महिमा बंसल ने बताया कि इस अन्नकूट महोत्सव में बेटी व्यवहार, प्लास्टिक मुक्त एवं एसआईआर के प्रति भी लोगों में जागरुकता आए ऐसा संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। बच्चों में मोबाइल की लत कम हो, संस्कार विद्यमान हो, किड्स जोन भी उपलब्ध रहेगा। इस तरह के आयोजन भी गहरी छाप छोडेंगे। अन्नकूट में ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसमें हर उम्र वर्ग के लिए कुछ ना कुछ व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे।

