दिल्ली का प्रसिद्ध चिराग ग्रुप देगा महारास की प्रस्तुति, होगा परसा वितरण
कोटा। हाड़ौती सर्व ब्राह्मण समाज अन्नकूट महोत्सव समिति कोटा के तत्वावधान में भगवान परशुराम के आशीर्वाद से द्वितीय विशाल अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन 9 नवम्बर, रविवार को सीएडी ग्राउंड पर किया जाएगा। जहां हाड़ौती के करीब 10 हजार ब्राह्मणबंधु उपस्थित रहेंगे।
समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला का सान्निध्य एवं लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आयोजन में कोटा के अनेक प्रशासनिक अधिकारी, आईएएस, आईपीएस, आरएएस अधिकारी भी भाग लेंगे।
समिति अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक भगवती शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि आयोजन स्थल पर लगभग 90,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में 300×300 का विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है। मंच का आकार 120×22 फीट का होगा, जिस पर सभी सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
समिति अध्यक्ष भगवती शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित संत-महंतों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें बनखंडी बालाजी के महंत सत्यप्रकाश, कामखेड़ा बालाजी के महंत रोहित नागर, बालक दास महाराज, कथा वाचक अनिल दीक्षित, गोदावरी धाम के बाबा शैलेंद्र भार्गव, रामधाम के बाबा लक्ष्मण दास, मोजी बाबा गुफा की साध्वी मां हेमा सरस्वती, थेगड़ा महादेव आश्रम के महंत, नीलकंठ महादेव मंदिर के शिव बाबा सहित अनेक संतों का सानिध्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के दौरान हाड़ौती क्षेत्र में शिक्षा, खेल, चिकित्सा एवं प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी सक्रिय सदस्यो को परसा वितरण भी किया जाएगा।
इस तरह होंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश पूजन से होगा,सांय 04 बजे गणेश वंदना व गणेश पूजन से विधिवत कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। इसके उपरान्त अतिथि सम्मान व सत्कार का दौर चलेगा। सायं 6.00 करबद्ध होकर सामूहिक रुप से आराध्य देव भगवान परशुराम की स्तुति करेंगे और परशुराम चालीसा का पाठ करेंगे। 6.30 बजे 108 दीपों से भगवान परशुराम की आरती में सभी ब्राह्मण बंधु शामिल होगे।
मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद सांय 7.00 बजे महाप्रसादी प्रारंभ होगी। रात्रि में कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 8:00 बजे से महारास एवं सांस्कृतिक भजन संध्या रहेगी, जिसमें दिल्ली के चिराग ग्रुप द्वारा राधा-कृष्ण, भगवान परशुराम, हनुमानजी एवं माताजी की भव्य झांकियों के साथ नृत्य-नाटिकाएं और भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

