अजित दादा अमर रहें के नारों के बीच सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

0
5

मुंबई। अजित दादा अमर रहें’ के नारों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता और दिवंगत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्होंने उस पद को संभाला जो 28 जनवरी को बारामती में एक विमान दुर्घटना में अजित पवार के निधन के बाद खाली हो गया था।

इसके साथ ही सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई हैं। इस मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, NCP के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल भी मौजूद थे।

डिप्टी सीएम सुनेत्रा पवार का सादगीपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ 10 मिनट तक चला। लोकभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर पांच कुर्सियां लगी थीं। सफेद रंग की साड़ी में सुनेत्रा कुछ देर पहले लोकभवन पहुंची और प्रफुल्ल पटेल के पास नीचे लगी कुर्सी पर बैठीं।

ठीक पांच बजे राज्यपाल देवव्रत और सीएम देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ पहुंचे। फिर एनसीपी विधायक दल की नेता के तौर पर सुनेत्रा पवार को स्टेज पर आमंत्रित किया गया। 5.04 मिनट पर सुनेत्रा अजित पवार ने मराठी भाषा में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एक मिनट में शपथ पढ़ने के बाद उन्होंने सिग्नेचर किया।

इसके बाद 5:07 बजे राज्यपाल ने इससे जुड़े कागजात पर साइन किए और राष्ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण समारोह का समापन हो गया। 5:10 बजे सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने राज्यपाल को प्रोटोकॉल के तहत विदाई दी। शपथ ग्रहण के दौरान माहौल गमगीन ही रहा। मंच और मंच के नीचे मौजूद लोग गमगीन ही नजर आए। मुस्कुराहट हर चेहरे से गायब थी।