यह गाड़ी कोटा मंडल के सवाई माधोपुर एवं कोटा स्टेशनों से होकर गुजरेगी
कोटा। यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली अजमेर–सोलापुर–अजमेर साप्ताहिक विशेष रेलसेवा की संचालन अवधि में तीन ट्रिप का विस्तार किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर–सोलापुर–अजमेर साप्ताहिक विशेष रेलसेवा की अवधि को बढ़ाते हुए अजमेर से 12 नवम्बर से 26 नवम्बर 2025 तक तथा सोलापुर से 13 नवम्बर से 27 नवम्बर 2025 तक कुल 03 ट्रिप के लिए विस्तारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09627 (अजमेर–सोलापुर) प्रत्येक बुधवार को अजमेर से प्रातः 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रातः 11.30 बजे सोलापुर पहुंचेगी। यह गाड़ी कोटा मंडल के सवाई माधोपुर (13.40 बजे) एवं कोटा (15.05 बजे) स्टेशनों पर ठहरेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 09628 (सोलापुर–अजमेर) प्रत्येक गुरुवार को सोलापुर से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 05.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह गाड़ी कोटा मंडल के कोटा (10.20 बजे) एवं सवाई माधोपुर (12.10 बजे) स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह विशेष गाड़ी मार्ग में निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी – अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर जंक्शन, कोटा जंक्शन, नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वसई रोड, कल्याण जंक्शन, लोणावला, पुणे जंक्शन, दौंड जंक्शन, कुर्डुवाड़ी जंक्शन एवं सोलापुर जंक्शन।
कोटा मंडल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

