अजमेर–मदार रेलखण्ड पर कोटा मंडल से गुजरने वाली यह गाड़ियां होंगी प्रभावित

0
10

कोटा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के अजमेर–मदार रेलखण्ड पर आरयूबी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली यात्री गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी।

रेलसेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन

  1. गाड़ी संख्या 12978, अजमेर–एर्नाकुलम रेलसेवा
    12 दिसंबर को यह गाड़ी अजमेर के स्थान पर दौराई से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर चलेगी। मार्ग में यह मदार स्टेशन पर 10.20 बजे आगमन एवं 10.25 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 12988, अजमेर–सियालदाह रेलसेवा
    12 दिसंबर को यह गाड़ी अजमेर के स्थान पर दौराई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह भी मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। मार्ग में मदार स्टेशन पर 12.55 बजे आगमन एवं 13.00 बजे प्रस्थान का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
  3. गाड़ी संख्या 12195, आगरा फोर्ट–अजमेर रेलसेवा
    12 दिसंबर को यह गाड़ी अजमेर के स्थान पर नसीराबाद तक संचालित होगी। मार्ग में यह मदार जंक्शन पर 12.40 बजे आगमन और 12.45 बजे प्रस्थान तथा आदर्शनगर स्टेशन पर 13.10 बजे आगमन और 13.15 बजे प्रस्थान का अतिरिक्त ठहराव करेगी।
  4. गाड़ी संख्या 12196, अजमेर–आगरा फोर्ट रेलसेवा
    12 दिसंबर को यह गाड़ी अपने प्रारंभिक स्टेशन अजमेर के स्थान पर नसीराबाद से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह आदर्शनगर–मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर चलेगी। मार्ग में यह आदर्शनगर पर 14.30 बजे आगमन/प्रस्थान तथा मदार स्टेशन पर 15.00 बजे आगमन और 15.05 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
  5. गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर–अजमेर रेलसेवा
    11 दिसंबर को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली यह रेलसेवा दौराई स्टेशन (14.05 बजे) तक संचालित होगी। मार्ग में यह मदार स्टेशन पर 13.35 बजे आगमन और 13.40 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
  6. गाड़ी संख्या 12182, अजमेर–जबलपुर रेलसेवा
    12 दिसंबर को यह गाड़ी अजमेर के स्थान पर दौराई से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा दौराई–मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। मार्ग में मदार स्टेशन पर 15.25 बजे आगमन और 15.30 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।

री-शेड्यूल रेलसेवा

  • गाड़ी संख्या 09628, सोलापुर–अजमेर रेलसेवा
  • दिनांक 11.12.2025 को यह गाड़ी सोलापुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवा

  • गाड़ी संख्या 12315, कोलकाता–अजमेर रेलसेवा
  • दिनांक 11.12.2025 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली यह रेलसेवा मदार जंक्शन–आदर्शनगर बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह मदार जंक्शन तथा आदर्शनगर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी गाड़ी की नवीनतम स्थिति एवं समय की जानकारी रेलवे की अधिकृत वेबसाइट अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप से प्राप्त कर आवश्यक योजना बना लें।