कोटा। अग्रवाल समाज कोटा तथा श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रातः 10 बजे से अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन श्री रामधाम आश्रम रावतभाटा रोड़ पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विधायक संदीप शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन तथा एडीएम सिटी अनिल सिंघल अतिथि होंगे।
अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनेवालों ने बताया कि परिचय सम्मेलन में 750 युवक युवतियों के पंजीयन हुए हैं। जिनमें 2 एनआरआई भी शामिल हैं। जिनके अभिभावक अपने बच्चों के लिए जीवनसाथी ढूंढने के लिए परिचय सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे।
महामंत्री अशोक अग्रवाल तथा प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, आईआईटीयन, सीए, सीएस समेत उच्च शिक्षित प्रत्याशियों का भी पंजीयन किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए टेंट, पत्रिका मिलान, परिचय पुस्तिका वितरण सहित 11 से अधिक समितियों का गठन किया गया है। इसमें 100 से अधिक महिला मंडल पुरुषों की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर सम्बन्ध तय करवाने ओर व्यवस्थाऐं सम्भालने का काम करेगी। इस अवसर पर परिचय स्मारिका “अग्र ज्योति” का विमोचन भी किया जाएगा।

