अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब ने स्वदेशी डोर से उड़ाई पतंग, पारंपरिक खेलों में दिखाया दमखम

0
4

कोटा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की ओर से मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा में पारम्परिक खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान पतंगबाजी, सतोलिया, गुल्ली-डंडा, क्रिकेट सरीखे खेलों का आयोजन हुआ।

क्लब के अध्यक्ष आशु गुप्ता, सचिव दीपांशु अग्रवाल ने बताया कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए हर पतंग पर संदेश लिखा गया था। जिसमें देश में देश को प्लास्टिक से मुक्त, यातायात नियमों का पालन, पर्यावरण की रक्षा, पौधे लगाऐं जैसे अनेक संदेश दिए गए थे।

संस्था की चेयरपर्सन लता गुप्ता ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य, मनोरंजन और आपसी सौहार्द से जोड़ना रहा। प्रतियोगिता में बचपन की यादें ताज़ा कर देने वाले खेल शामिल किए गए। सभी खेलों के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिससे प्रतिस्पर्धा रोमांचक बन गई।

संरक्षक संजय गोयल ने बताया कि प्रतिभागियों ने न केवल खेलों का आनंद लिया, बल्कि टीम भावना और एकता का भी सुंदर संदेश दिया। संरक्षक भंवरलाल अग्रवाल व जितेंद्र गोयल ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर किए जाएंगे। जिससे नई पीढ़ी को भी पारंपरिक खेलों से जोड़ा जा सके।

पूर्व अध्यक्ष गौरव बंसल संरक्षिका सुनीता गोयल, किरण अग्रवाल, किरण गोयल, मयंक मित्तल, दीपालिका मित्तल, रेखा अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, रेणु गुप्ता, डॉ मुकेश गुप्ता, वीनी गुप्ता, रामेश्वर मंगल, रितु मंगल, अंकित गोयल, दीपा गोयल, विनोद मित्तल और उर्मिला मित्तल सहित अनेक अग्र बंधु उपस्थित थे।