अगले 48 घंटे में कोटा संभाग समेत राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार

0
12

जयपुर। राजस्थान में आने वाली अप्रैल से ठंडक भरा एहसास देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 2 और 3 अप्रैल को बारिश के आसार जताए हैं। इसके साथ ही इन दिनों में राज्य के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

2 और 3 अप्रैल को राज्य के पूर्वी राजस्थान में बारिश देखने को मिल सकती है। 2 अप्रैल को कोटा और उदयपुर संभाग में, 3 अप्रैल को जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इसी दिन राज्य के अन्य हिस्से सूखे के दौर से गुजरते दिखाई पड़ सकते हैं। अन्य दिनों की बात करें तो 5 तारीख तक सब जगह सूखे की संभावना ही बनी हुई है।

इन इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट
बारिश की संभावना के चलते 2 और 3 अप्रैल को कुछ इलाकों में मेघगर्जन या वज्रपात जैसी प्राकृतिक घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 2 अप्रैल को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 3 अप्रैल को टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झालावाड़, जयपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी और भीलवाड़ा शामिल हैं।

आने वाले दिनों में 4 से 6 डिग्री चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग ने बताया है कि वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो कि सामान्य से 3-5 डिग्री नीचे ही चल रहा है। इसके अलावा आगामी 4 से 5 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस तरह 3 से 4 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान में 41 डिग्री से 42 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है।