अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा का अन्नकूट महोत्सव आज

0
19

21 दंपतियों का होगा स्वर्ण जयंती सम्मान, 151 महिलाओं की टीम संभालेंगी रसोई

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के तत्वावधान में विभिन्न अग्रवाल संस्थाओं के सहयोग से रविवार को शाम 5 बजे दशहरा मैदान में अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा।

संस्था के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंघल व महामंत्री रमेश गोयल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अवसर पर मंच से समाज के उत्थान, एकता और सामाजिक कुरीतियों के त्याग का संदेश दिया जाएगा।

समाज के सभी सदस्यों को “जूठन नहीं छोड़ने” तथा स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसके साथ ही भामाशाहों एवं समाजसेवकों का सम्मान किया जाएगा।

अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल ने बताया कि कार्यक्रम में हाड़ौती संभाग के सभी जिलों से अग्रबंधु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। समाज के हर घर तक आमंत्रण कूपन पहुंचाए जा चुके हैं और पीले चावल बांटकर अग्रबंधुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

युवा अध्यक्ष सुमित जैन और महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट के दौरान भगवान गिरिराज धरण की भव्य झांकी सजाई जाएगी। भगवान को 56 छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।

भोजन व्यवस्था प्रभारी जयंत अग्रवाल व रमेश अग्रवाल ने बताया कि करीब 100 कारीगरों की टीम प्रसादी तैयार करने में जुटी है। इसमें लगभग 5 क्विंटल सब्जी, 20 क्विंटल आटा, 50 टीन देशी घी, 80 पीपे तेल, 15 क्विंटल शक्कर और विविध खाद्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

संस्था के युवा अध्यक्ष सुमित जैन, महामंत्री लोकेश गुप्ता व मुख्य संयोजक हरिप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि वैवाहिक जीवन में 50 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके दंपत्तियों का मंच से स्वर्ण जयंती सम्मान किया जाएगा। दिन में मेहंदी, हल्दी की रस्म और महिला संगीत का आयोजन भी रखा गया है। जिससे कार्यक्रम को पारंपरिक रंगत मिलेगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी परमानंद गोयल व प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए 25 समितियां गठित की गई हैं। जिनमें भोजन, मंच संचालन और अतिथि सत्कार समितियां प्रमुख हैं।

स्वागत अध्यक्ष संतोष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि भोजन एवं आतिथ्य की जिम्मेदारी 151 महिलाओं की विशेष टीम को सौंपी गई है। महिला अध्यक्ष शमा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भोजन वितरण पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया जाएगा। सभी महिलाएं एक जैसी साड़ी में उपस्थित होंगी। जो एकता और अनुशासन का प्रतीक होगा।

समाज में एकता और संस्कार का संदेश
इस अवसर पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, भाजपा नेता जगदीश जिंदल, संदीप अग्रवाल चांदीवाला, डॉ. आरके राजवंशी ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव का उद्देश्य समाज में एकता, सेवा और संस्कारों की भावना को प्रबल करना है। अग्रवाल समाज के गौरव और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा।

इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल, ललित एरन, अनूप सिंघल, टीकम खांडवाला, संतोष गुप्ता, जगदीश अग्रवाल चूनेवाले, जगदीश अग्रवाल प्रॉपर्टी, राजकुमार गोयल, महेंद्र मित्तल, उमा सिंघल, मंजू मित्तल, महिला महामंत्री हेमलता गुप्ता, स्वाति गर्ग, युवती अध्यक्ष वर्षा गुप्ता आदि मौजूद थीं।