प्री वेडिंग शूट, अग्र अलंकरण, शैक्षणिक प्रोत्साहन, वैवाहिक बायोडाटा पर होंगे निर्णय
कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का 20 एवं 21 दिसंबर को महाराष्ट्र के धुलिया शहर में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल के सानिध्य में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल की अध्यक्षता में होगा।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अशोक अग्रवाल एवं राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल की जानकारी को साझा करते हुए प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में समाजोपयोगी विषयों पर गहन मंथन एवं समीक्षा की जाएगी। साथ ही संगठन के भविष्य की दिशा तय करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह बैठक धुलिया अग्रवाल समाज एवं महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के आतिथ्य में आयोजित की जा रही है। बैठक में देशभर के सभी प्रांतों से प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय मंत्री पवन अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्थान पूर्वी के कोटा बूंदी बारां से 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल इस मीटिंग में सम्मिलित होने के लिए प्रस्थान कर रहा है। राष्ट्रीय मंत्री पवन अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक में मुख्य रूप से, नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का शपथ ग्रहण एवं उद्बोधन होगा, तत्पश्चात समाज के कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
बैठक में चर्चा के मुद्दे
- विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए वैवाहिक बायोडाटा बैंक प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर, विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा बैंक बनाने पर चर्चा और निर्णय
- प्री वेडिंग शूट बंद करने के अभियान की प्रगति पर चर्चा
- श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना: मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सीमित खर्चों पर विवाह संपन्न करने की योजना पर चर्चा एवं निर्णय
- अग्र पंचायत समित का गठन: समाज में विवाह संबंधों में हो रहे संबंध विच्छेद एवं अन्य सामाजिक विवादों के निराकरण के लिए राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तरों पर गठन
- सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन सामूहिकता की भावना से किए जाने पर चर्चा (सामूहिक तुलसी विवाह, ग्यारस उद्यापन,ऋषि पंचमी,पूनम उद्यापन,गया श्राद्ध,भागवत कथा एवं अन्य प्रचलित धार्मिक रीति रिवाज)
- हम पांच योजना : (2 से अधिक बच्चों के जन्म पर दंपतियों को पुरस्कृत करना )
- अग्र अलंकरण समारोह: समाज के प्रतिभावान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शख्सियतों का सम्मान जैसे अनेक विषय पर पूरे राष्ट्र से आए हुए अग्रबंधु गहन विचार विमर्श कर निर्णय लेंगे।
पौष बड़ा महोत्सव 5 जनवरी को
अग्रवाल समाज संस्था कोटा जंक्शन की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला कोटा जंक्शन पर संपन्न हुई। जिसमें नव वर्ष एवं पौष बड़ा महोत्सव 5 जनवरी को अग्रवाल धर्मशाला कोटा जंक्शन पर मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा। जिसमें डॉ. सुनील दत्त शर्मा फिजिशियन, डॉ विनीत जैन द्वारा नाक कान गला, डॉ मयंक हिमांशु आई स्पेशलिस्ट द्वारा आंखों की जांच, हियरिंग केयर की तरफ से कानों की जांच एवं डॉक्टर लाल पेथ की ओर से ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी।

