अक्षय तृतीया पर एक ही दिन में बिका 122 किलो सोना, PNG की जमकर हुई बिक्री

0
28

नई दिल्ली। Akshaya Tritiya 2025 पर भले ही सोने के दाम अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थे, लेकिन खरीदारी में कोई कमी नहीं दिखी। लोग इस शुभ दिन पर शुभ भविष्य और सौभाग्य के लिए जमकर सोना खरीदते नजर आए।

22 अप्रैल को पहली बार 24 कैरेट सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया। इसके बावजूद ग्राहकों की भावनाओं पर इसका असर नहीं पड़ा और बाजारों में भीड़ उमड़ी रही। अक्षय तृतीया के दौरान सोने की कीमतें ₹99,500 से ₹99,900 प्रति 10 ग्राम के बीच रहीं, जो पिछले साल की कीमत ₹72,300 से करीब 38% ज्यादा थी।

अब तक की सबसे बड़ी बिक्री
महाराष्ट्र की मशहूर पी एन गाडगिल ज्वेलर्स (PNG Jewellers) ने इस बार अक्षय तृतीया पर अब तक की सबसे ज्यादा एक दिन की बिक्री दर्ज की। कंपनी ने बताया कि इस दिन उसे ₹139.53 करोड़ की बिक्री हुई, जो पिछले साल के ₹103.26 करोड़ से करीब 35% ज्यादा है।

कंपनी ने बताया कि अक्षय तृतीया 2025 पर उसकी कुल बिक्री में जबरदस्त इज़ाफा हुआ। सोने की बिक्री वैल्यू के हिसाब से 34% बढ़ी, जबकि हीरे और चांदी की बिक्री में क्रमशः 23% और 114% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

खास बात ये रही कि सोने की कीमतों में करीब 31% की तेजी के बावजूद, कंपनी का कुल बिक्री वॉल्यूम भी पिछले साल से ज्यादा रहा। मात्रा के हिसाब से देखें तो सोने की बिक्री में 1.46% का इजाफा हुआ, वहीं हीरे की बिक्री में 31% और चांदी की बिक्री में 90% की बढ़त दर्ज की गई। पिछले साल जहां कंपनी ने अक्षय तृतीया पर 120.24 किलो सोना बेचा था, वहीं इस बार यह बढ़कर 122 किलो तक पहुंच गया।

16,000 करोड़ का व्यापार
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, इस बार अक्षय तृतीया पर देशभर में कुल ₹16,000 करोड़ का व्यापार हुआ। इसमें से करीब ₹12,000 करोड़ की सोने-चांदी और ज्वेलरी की बिक्री हुई। गौर करने वाली बात ये है कि अप्रैल 2020 में सोने की कीमत ₹47,677 प्रति 10 ग्राम थी, जो अब अप्रैल 2025 में बढ़कर ₹95,592 हो गई है। यानी पिछले 5 सालों में सोने के भाव में 100% से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।