अक्टूबर में खाद्य तेलों का आयात 20 प्रतिशत घटकर 12.80 लाख टन रहने का अनुमान

0
11

मुम्बई। अक्टूबर 2025 के दौरान देश में खाद्य तेल का कुल आयात घटकर 12.80 लाख टन पर अटकने का अनुमान है जो सितम्बर 2025 की तुलना में 20 प्रतिशत तथा अक्टूबर 2024 के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) के आंकड़ों से पता चलता है कि सितम्बर 2025 के दौरान देश में करीब 16 लाख टन खाद्य तेल एवं 40 हजार टन अखाद्य तेल के साथ कुल 16.40 लाख टन वनस्पति तेल का आयात किया गया था।

एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक 2024-25 के मार्केटिंग सीजन (नवम्बर-अक्टूबर) के आरंभिक 11 महीनों में यानी नवम्बर 2024 से सितम्बर 2025 के दौरान देश में कुल करीब 143 लाख टन खाद्य तेल का आयात हुआ

जो 2023-24 सीजन की समान अवधि के सकल आयात 148 लाख टन से 5 लाख टन या 3 प्रतिशत कम रहा। अक्टूबर 2025 के लिए खाद्य तेलों के आयात का आंकड़ा एसोसिएशन द्वारा मध्य नवम्बर के आसपास जारी किया जाएगा।

विश्लेषक फर्म के अनुमान के आधार पर 2024-25 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन में खाद्य तेलों का कुल आयात 152.60 लाख टन बैठता है जो 2023-24 के सम्पूर्ण सीजन के आयात 159.60 लाख टन से 7 लाख टन या करीब 4 प्रतिशत कम है।

विश्लेषक के अनुसार अक्टूबर 2025 में भारत में पाम तेल का आयात घटकर 5.99 लाख टन पर अटक जाने की संभावना है जो सितम्बर के आयात से 28 प्रतिशत तथा अक्टूबर 2024 के आयात से 29 प्रतिशत कम तथा पिछले पांच माह का सबसे निचला स्तर है।

इसी तरह सोयाबीन तेल का आयात सितम्बर की तुलना में अक्टूबर 2025 के दौरान 17 प्रतिशत घटकर 4.15 लाख टन पर सिमटने का अनुमान है मगर यह आयात अक्टूबर 2024 की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा है।

सूरजमुखी तेल का आयात भी सितम्बर के मुकाबले अक्टूबर 2025 में 5 प्रतिशत गिरकर 2.58 लाख टन रह जाने की संभावना है मगर यह अक्टूबर 2024 के आयात से करीब 8 प्रतिशत अधिक है।

दरअसल सितम्बर 2025 में सूरजमुखी तेल का आयात बढ़कर 2.72 लाख टन पर पहुंचा था जो पिछले आठ माह का सबसे ऊंचा स्तर था। लेकिन इसकी पूरी खपत नहीं हुई और इसका बकाया स्टॉक अक्टूबर में भी मौजूद रहा।

1 नवम्बर 2025 को भारतीय बंदरगाहों पर करीब 3.50 लाख टन आयातित खाद्य तेलों से लदे कई जहाज खड़े थे जिस पर से अगले कुछ दिनों में स्टॉक को उतारा एवं घरेलू बाजार में भेजा जाएगा। इससे 1.67 लाख टन पाम तेल, 1.56 लाख टन सोयाबीन तेल एवं 27 हजार टन सूरजमुखी तेल का स्टॉक बताया जा रहा है।